आर्यन खान की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज का ऐलान, जानें क्या होगी कहानी और शाहरुख का क्या है रिएक्शन

नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट 2025 में एक विशेष और अनटाइटल्ड बॉलीवुड सीरीज़ के लिए साथ आ रहे हैं, जिसका निर्देशन आर्यन खान करेंगे. जानें शाहरु खान ने क्या कहा और क्या है इसका प्लॉट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आर्यन खान की वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट 2025 में एक विशेष और अनटाइटल्ड बॉलीवुड सीरीज के लिए साथ आ रहे हैं. यह सीरीज गौरी खान द्वारा निर्मित की जाएगी और इसमें आर्यन खान का निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में पहला कदम होगा. इस साझेदारी की घोषणा लॉस एंजेलिस में एक इवेंट के दौरान की गई, जिसमें नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने आने वाले वर्ष के कुछ सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय टाइटल्स का खुलासा किया. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज की कहानी फिल्म इंडस्ट्री के बैकड्रॉप में सेट है और यह एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर के रोमांचक सफर को दर्शाती है, जो बॉलीवुड की ग्लैमरस और मुश्किल दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है. इस मल्टीजॉनर प्रोजेक्ट में जबरदस्त ड्रामा और ह्यूमर भी देखने को मिलेगा, जिसमें ब्लॉकबस्टर कैमियो और बड़े-बड़े किरदार नजर आएंगे.

नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बीच छठी साझेदारी होगी, जिनके पिछले प्रोजेक्ट्स में डार्लिंग्स, भक्षक, क्लास ऑफ '83, बेताल और बार्ड ऑफ ब्लड शामिल हैं. इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'हम नेटफ्लिक्स के साथ इस नए प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं, जो सिनेमा की ग्लैमरस दुनिया और एक आउटसाइडर के संघर्षों को नए तरीके से दिखाएगा. यह कहानी दिल से, मेहनत से और ढेर सारे मनोरंजन से भरपूर होगी.'

Advertisement

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल ने भी इस साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'आर्यन खान के साथ काम करना हमारे लिए एक शानदार अनुभव है. उन्होंने कुछ बेहद खास और मनोरंजक कहानी बनाई है, और हम इसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं.' देखना यह है कि आर्यन खान का यह डेब्यू कितना धमाकेदार रहता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast से जुड़े इन 7 सवालों के जवाब का जिम्मेदार कौन?