22 साल पहले बॉलीवुड की इस फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं आर्यन खान, यकीन नहीं होता तो देखें पिता शाहरुख खान की फिल्म का ये सीन

किंग खान के बेटे आर्यन खान भले ही पैपराजी के कैमरे में मुस्कुराते हुए ना दिखे हो लेकिन उनके बचपन में की गई इस फिल्म में उनकी क्यूट स्माइल फैंस का दिल जीत लेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आर्यन खान पिता शाहरुख खान की फिल्म से कर चुके हैं बॉलीवुड में डेब्यू
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में अपना लक्जरी ब्रांड लॉन्च किया है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जहां ब्रांडेड कपड़ों की कीमत पर वह ट्रोल हो रहे हैं तो वहीं छोटे खान की एक्टिंग डेब्यू की चर्चा फैंस के बीच हो रही है. इतना ही नहीं कई लोगों का कहना है कि वह पहली बार कैमरे के सामने नजर आए हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. आर्यन खान इससे पहले भी एक फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें उनके रोल को बेहद कम लोग पहचानते हैं. लेकिन शाहरुख खान के फैंस जरुर अपने फेवरेट स्टार के बेटे को पहचान गए होंगे. आइए आपको बताते हैं किस फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं आर्यन खान...

आर्यन खान पिता शाहरुख खान की साल 2001 में आई हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम का हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल, फिल्म में उन्होंने राहुल के बचपन का किरदार निभाया था. जया बच्चन के साथ कुछ सेकंड के लिए स्क्रीन पर आए थे. लेकिन फैंस के दिलों में अपनी क्यूट स्माइल से जगह बना बैठे.

इतना ही नहीं आज वह भले ही कैमरे के सामने या पैपराजी के कैमरे पर मुस्कुराते हुए ना नजर आए. लेकिन कभी खुशी कभी गम में उनकी मुस्कान फैंस का दिल जीत लेगी. फैन पेज द्वार शेयर किए गए वीडियो को लोगों का प्यार मिल रहा है और वह आर्यन खान की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि फिल्म का हिस्सा होने के साथ-साथ वह लॉयन किंग फिल्म में अपनी आवाज दे चुके हैं, जिसे सुनकर आप कहेंगे कि यह तो हूबहू शाहरुख खान की आवाज है. 

Featured Video Of The Day
JK News: जम्मू में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे ये है वजह | JK Weather News | BREAKING