Shah Rukh Khan के साथ फोटो खिंचवाने को उतावला हुआ फैन, जल्दबाजी में हुई धक्का मुक्की तो बेटे Aryan ने यूं संभाला पापा को

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शाहरुख खान परिवार के साथ एयरपोर्ट से बाहर आते हैं. वहीं उनका एक फैन उनके साथ फोटो क्लिक करने के लिए उतावला हो जाता है और सारी सीमाएं लांघ जाता है. तब आर्यन खान आगे आते हैं और पापा की मदद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फैन पर गुस्सा हुए शाहरुख और आर्यन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के एक नहीं बल्कि करोड़ों फैन हैं. उनकी एक झलक देखने के लिए फैन्स उनका लंबे समय से इंतजार करते हैं. वहीं हाल ही में शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान उनका लुक एक दम बदला हुआ नजर आया. कैजुअल लुक में शाहरुख के साथ उनका परिवार बड़ा बेटा आर्यन खान, छोटा बेटा अबराम और बहन शहनाज साथ में गेट से बाहर निकलते हुए नजर आए. इस दौरान कुछ ऐसा होता है जिसे देख आर्यन गुस्स हो जाते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शाहरुख खान अपने परिवार साथ एयरपोर्ट से बाहर आते हैं. वहीं उनका एक फैन उनके साथ फोटो क्लिक करने के लिए इतना उतावला हो जाता है कि वह आर्यन और एस आर के साथ धक्का मुक्की कर सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करता है. इतने में पीछे खड़े आर्यन अपने पिता का बचाते हुए उन्हें आगे ले जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब छाया हुआ है. 

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा बड़े बेटे ने अपना फर्ज़ निभाया तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा फैमिली हो तो ऐसी. बता दें कि एसआरके के इस वीडियो को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. काम की बात करें तो शाहरुख खान अब अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उनके साथ नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग लगभग हो चुकी है. हाल ही में फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी जारी हुआ था. 

VIDEO: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ आए नज़र

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री