आर्यन खान ने फोटोग्राफरों की पुरानी शिकायत को यूं किया दूर तो फैन्स बोले- छोटा पठान

आर्यन खान को अपने अंदाज के लिए पहचाना जाता है. शाहरुख खान के साहेबजादे अकसर फोटोग्राफरों को नजरअंदाज करते आए हैं. लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आर्यन खान का नये वीडियो में दिखा खास अंदाज
नई दिल्ली:

अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' की सुपर सक्सेस का लुत्फ उठा रहे शाहरुख खान अपने बच्चों को बहुत प्यार करते हैं. एक तरफ शाहरुख खान इंडिया में अपनी अपकमिंग फिल्मों की प्लानिंग में लगे हैं तो दूसरी तरफ उनके बेटे आर्यन खान एमवीएम एंटरटेनमेंट लंदन की पार्टी में शिरकत करते देखे गए. आर्यन मशहूर पार्टी में हिस्सा लेने गए तो वहां मीडिया ने उन्हें घेर लिया. आम तौर पर मीडिया से बचने वाले आर्यन खान शायद अच्छे मूड में थे और इसी के चलते उन्होंने रुक कर मीडिया को पोज भी दिया और फोटो भी खिंचवाए.

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्यन खान का पार्टी में शिरकत करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे शाहरुख और आर्यन के फैंस से हाथों हाथ लिया है. इस वीडियो में काले रंग की लेदर जैकेट में रेड कलर की शर्ट पहने आर्यन खान कार में आते हैं और सुरक्षा गार्ड्स के बीच से होते हुए पार्टी एवेन्यू में घुस जाते हैं. इस बीच आर्यन के बाइट लेने के लिए उतावले फोटोग्राफर जब चिल्लाए - आर्यन भाई, रुको ना भाई. लगता है ये आवाजें आर्यन ने सुन ली और वो रुके और मीडिया को अपनी खुशमिजाजी दिखाते हुए मीडिया कर्मियों पोज दिया.  जब वो मुड़े तो पीछे से आवाजें आई, लव यू भाई, ऐसे ही रहना.

Advertisement

आर्यन अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फोटोग्राफरों के साथ अच्छे से पेश आए और इसी को लेकर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है - छोटा पठान आ गया. एक यूजर ने लिखा है - उसका सलाम तो देखो. गौर से देखे तो आर्यन के सलाम करने का स्टाइल बिलकुल अपने पापा शाहरुख से मिल रहा है और इसीलिए फैंस आर्यन को छोटा पठान यानी शाहरुख खान कह रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद