तेज बारिश में दोस्त से मिलने पहुंचे आर्यन खान, फैन्स बोले- भइया इतना गुस्सा क्यों हो जरा मुस्कुरा लिया करो... 

आर्यन खान इन दिनों पब्लिक एरिया में आए दिनों स्पॉट किए जा रहे हैं. आर्यन ने भले ही अभी फिल्मों में दस्तक ना दी हो, लेकिन वे अभी से ही फैन्स के लिए सुपरस्टार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दोस्त के घर पहुंचे आर्यन खान
नई दिल्ली:

आर्यन खान इन दिनों पब्लिक एरिया में आए दिनों स्पॉट किए जा रहे हैं. आर्यन ने भले ही अभी फिल्मों में दस्तक ना दी हो, लेकिन वे अभी से ही फैन्स के लिए सुपरस्टार हैं. आर्यन के बाहर निकलते ही उन्हें उनके फैन्स उन्हें घेर लेते हैं बीते दिनों भी आर्यन खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट करते देखा गया है. वहां भी फैन्स का भारी जमावड़ा देखा गया. वहीं हाल ही में आर्यन खान को उनके दोस्त के घर जाते देखा गया. तेज बारिश में भी उनका चेहरा साफ नजर आ रहा था. 

हाल ही में आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन खान व्हाइट कलर की जैकेट में दिखाई रहे हैं. वे इस तेज बारिश में अपने दोस्त के घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी आर्यन खान के फेस पर कोई एक्सप्रेशन नजर नहीं आया. जिसे देख फैन्स के कमेंट की लाइन लग गई है.

Advertisement

आर्यन के इस वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है भइया इतना गुस्सा क्यों हो जरा मुस्कुरा लिया करो. तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा साइलेंट मैन. बता दें कि पिछली बार आर्यन खान ड्रग केस में बुरी तरह उलझ गए थे. वहीं इस मामले में उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई थी. 

Advertisement

VIDEO: स्‍पॉटलाइट : 'चुप' के निर्देशक आर. बाल्‍की, अभिनेता सलमान दुलकर की NDTV से ख़ास बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Article 142: Supreme Court की 'Nuclear Missile'? | Jagdeep Dhankhar vs Judiciary Full Explained