छोटे परदे की हिट रामायण में किया था श्रीराम का रोल, अब सालों बाद उसी किरदार के पिता का रोल करेंगे अरुण गोविल

नितीश तिवारी की रामायण की स्टारकास्ट को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं और अब ये नाम सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायण की कास्ट को लेकर आई बड़ी खबर
नई दिल्ली:

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली रामायण इस वक्त देश का सबसे चर्चित प्रोजेक्ट है. खबर है कि रणबीर कपूर को भगवान राम के रोल के लिए साइन किया गया है. भारतीय महाकाव्य गाथा पर आधारित फिल्म के लिए किसी दूसरे एक्टर को ऑफीशियली साइन नहीं किया गया है. कुछ दिन पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमिताभ बच्चन नितेश तिवारी की रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे. हालांकि हालिया रिपोर्टों के मुताबिक मेकर्स अब स्क्रीन पर राजा दशरथ का किरदार निभाने के लिए रामानंद सागर की रामायण के एक एक्टर से बातचीत कर रहे हैं.

रामायण में दशरथ बनेंगे अरुण गोविल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने अब राजा दशरथ के रोल के लिए अरुण गोविल से बात की है. अरुण ने रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का रोल किया था. हालांकि अभी बातचीत जारी है इस पर अभी ऑफीशियली कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अरुण गोविल और अमिताभ बच्चन में से किसे राजा दशरथ के रोल के लिए फाइनल किया जाएगा.

अब तक कई एक्टर्स के नाम पर नितेश तिवारी की रामायण के लिए विचार किए जाने की अफवाह है. पहले अनुमान लगाया गया था कि साई पल्लवी को देवी सीता के किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि अब अफवाहें फैल रही हैं कि जान्हवी कपूर ने सीता की भूमिका के लिए साउथ की एक्ट्रेस की जगह ले ली है. कैकेयी के रोल के लिए लारा दत्ता से कॉन्टैक्ट किया गया है. एक तरफ जहां बॉबी देओल कुंभकर्ण का किरदार निभा सकते हैं वहीं उनके भाई सनी देओल को भगवान हनुमान के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है. अफवाह है कि केजीएफ फेम यश रावण का किरदार निभा सकते हैं. विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति से बातचीत चल रही है जबकि तेलुगु एक्टर नवीन पॉलीशेट्टी को रामायण में लक्ष्मण के रोल के लिए चुना गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार कौन सा एक्टर नितेश तिवारी की रामायण के लिए फाइनल होगा.

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी में लोधी Vote पर योगी और अखिलेश आमने-सामने | Yogi Vs Akhilesh Yadav