दूरदर्शन पर रामायण तो सबको याद होगा ही, जिसमें अरुण गोविल ने राम की भूमिका निभाई थी. आज भी उनके राम के किरदार को खूब सराहा जाता है. रामायण के कई सालों बाद भी लोग उनकी पर्सनल लाइफ को जानने में रुचि रखते हैं, ऐसे में आज हम आपको उनके बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं. अरुण गोविल की शादी अभिनेत्री श्रीलेखा से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, सोनिका और अमल. दोनों ही बच्चे काफी होनहार और शुरू से ही पढ़ाई- लिखाई में काफी तेज रहे हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की थी...
इस इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि आपको सभी लोग जानते हैं और हर कोई आपकी एक्टिंग तारीफ करता है, लेकिन आपके परिवार के बारे में, कम ही लोगों को जानकारी है. खासकर आपके बच्चों को लेकर.
बैंकर है अरुण का बेटा
इस पर अरुण ने कहा था मेरे दो प्यारे बच्चे हैं, एक बेटा अमल और एक बेटी सोनिका है. बेटे के बारे में उन्होंने कहा, मेरा बेटा फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करता है, वह एक कॉर्पोरेट बैंकर है और मुंबई में हमारे साथ ही रहता है. वह शुरू से ही पढ़ाई- लिखाई में काफी अच्छा रहा है और बचपन से ही बैकिंग के सेक्टर में करियर बनाना चाहता था. आज पिता के रूप में अपने बेटे की कामयाबी को देखकर गर्व महसूस होता है. वहीं बेटी के बारे में उन्होंने कहा, वह भी अपने भाई की तरह पढ़ने- लिखने की शौकीन है और उन्होंने लंदन से मास्टर्स की डिग्री ली है.