मोदी सरकार तीसरी बार गाना रिलीज, अरुण गोविल और अनूप जलोटा ने मिलकर किया लॉन्च

पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सरकार बनने पर अरुण गोविल और भजन सम्राट अनूप जलोटा ने एक गाना लॉन्च किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी पर बना खास गाना
Social Media
नई दिल्ली:

देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनी है. इस खास मौके पर एक खास गीत "मोदी सरकार तीसरी बार" राम शंकर ने बनाया है. इसे अरुण गोविल और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के करकमलों द्वारा मुंबई में लॉन्च किया गया. इस मौके पर संगीतकार दिलीप सेन, गायक सलमान अली समेत गेस्ट्स मौजूद रहे. अरुण गोविल ने राम शंकर को इस गीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी सरकार तीसरी बार बहुत अच्छा गाना बना है. मैं इस गाने के लिए राम शंकर और गीत की पूरी टीम को बधाई देता हूं.

पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर राम शंकर ने यह बहुत ही बेहतरीन गीत बनाया है. मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षो में कई बड़े काम किए हैं और अगले 5 साल में वह और भी कई बड़े काम करेंगे. राम शंकर ने कहा कि मैं मोदी जी का शुरू से ही बड़ा फैन रहा हूं. मेरे मन मे काफी दिनों से इच्छा थी कि उनपर कोई गीत बनाऊं. मोदी सरकार तीसरी बार उनके अतुलनीय योगदान को रेखांकित करने वाला गीत है. मैं अरुण गोविल और भजन सम्राट अनूप जलोटा जी का बेहद आभार व्यक्त करता हूं. ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी का भी शुक्रिया. संगीतकार दिलीप सेन ने बताया कि राम शंकर ने जो यह गीत बनाया है वो सदियों तक याद रखा जाएगा. मोदी सरकार तीसरी बार यह टाइटल ही अपने आप मे हिट है और गायकों ने इसे बखूबी निभाया है.
 

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को 'साइंस आइकन ऑफ द ईयर-2' अवॉर्ड | NDTV Indian Of The Year 2025 | Axiom 4