रणबीर कपूर के 'श्रीराम' बनने पर ये क्या कह गए अरुण गोविल! एक्टर बोले- वो लड़का बहुत...

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस दिनों नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं. रणबीर इस फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर कपूर के राम बनने पर अरुण गोविल ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस दिनों नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं. रणबीर इस फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले हैं. आदिपुरुष के बाद अब नितेश तिवारी ने इस महाकाव्य पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है. आदिपुरुष में प्रभास के लुक और एक्टिंग को लेकर हुई आलोचना के बाद अब रणबीर को लेकर इस बात की चर्चा हो रही है कि वो इस रोल में कैसे नजर आएंगे. इस बीच रामानंद सागर की 'रामायण' में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने रणबीर कपूर को लेकर बड़ी बात कही है और उन पर भरोसा जताया है.

रणबीर को बताया संस्कारी

अरुण गोविल से जब ये पूछा गया कि क्या रणबीर श्रीराम के किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे, तो उन्होंने कहा, ‘वो हो सकता है या नहीं हो सकता है वो तो समय बताएगा. पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता किसी के बारे में. लेकिन, जहां तक रणबीर की बात है, वह एक अच्छे अभिनेता हैं. वह एक अवॉर्ड विनिंग अभिनेता हैं. जितना जानता हूं मैं उनको, बहुत संस्कारी बच्चे हैं वो. उनके अंदर नैतिकता, संस्कार, संस्कृति है. मैंने देखा है कई बार उनको. मुझे यकीन है कि वह अपने स्तर पर बेस्ट करने की कोशिश करेंगे'.

तीन पार्ट में बनेगी फिल्म

खबरों के अनुसार, नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर श्रीराम का किरदार निभाएंगे, जबकि साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता की भूमिका में दिखेंगी. 'केजीएफ' स्टार यश रावण की रोल में होंगे और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है, हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. नितेश तिवारी इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाने वाले हैं, खबरों के अनुसार पहले पार्ट का अंत सीता के अपहरण पर होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: PM Modi ने Rahul Gandhi का नाम लिए बिना ही कैसा कसा तंज ? | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article