आर्टिकल 370 में ये एक्टर निभाएंगे अमित शाह का किरदार, फोटो देख पहचानना हुआ मुश्किल

Article 370: यामी गौतम की आर्टिकल 370 को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. ये खबर फिल्म में अमित शाह के रोल को लेकर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Article 370: आर्टिकल 370 में ये एक्टर बना है अमित शाह
नई दिल्ली:

Article 370 Kiran Karmarkar Playing Amit Shah Role: यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' आदित्य जांभले डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस आदित्य धर ने किया है. ये फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही तहलका मचाए हुए है. फिल्म के हर कैरेक्टर की लोग तारीफ कर रहे हैं चाहे वह प्रिया मणि हो, वैभव तत्ववादी, या फिर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के किरदार में अरुण गोविल, हर किरदार ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और अब जो चीज लोगों को अट्रैक्ट कर रही है वो है अमित शाह के रोल में किरण कर्माकर, जो इस फिल्म में अमित शाह से काफी मिलते-जुलते दिख रहे हैं.

इस रोल के लिए किरण के जबरदस्त और अनबिलीवेबल ट्रांसफॉर्मेशन की तरफ इशारा करते हुए फैन्स रील बना रहे हैं. इन डिटेल के साथ फिल्म अभी से चर्चा का विषय बन गई है और यह फिल्म के प्रमोशन में मददगार साबित हो रहे हैं. यह फिल्म कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाए जाने के आसपास की घटनाओं को दर्शाती है. यह उन सभी की कहानी पेश करती है जिन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले के पीछे काम किया.

जियो स्टूडियोज और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के मेकर की तरफ से आर्टिकल 370 एक हाई ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है. इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में नजर आ रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर आदित्य सुहास जांभले ने किया है. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर की प्रोड्यूस की गई ये फिल्म 23 फरवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा