अर्शी खान 'त्राहिमाम' से कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू, सलमान खान के साथ करने पर कही यह बात

बिग बॉस 14 में आकर तूफान मचाने वाली अर्शी खान को लेकर बड़ी खबर आई है. एक्ट्रेस अर्शी खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अर्शी खान कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 में आकर तूफान मचाने वाली अर्शी खान को लेकर बड़ी खबर आई है. एक्ट्रेस अर्शी खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अर्शी खान की फिल्म का नाम 'त्राहिमाम' है और एक्ट्रेस का दावा है कि वह इसमें काफी अलग किरदार में नजर आएंगी. अर्शी खान फिल्म को लेकर पूरी जानकारी दी है बताया है कि उनके लिए यह सपने के सच होने जैसा है. इस तरह बिग बॉस में आवाम की चहेती रही अर्शी खान के बॉलीवुड डेब्यू पर नजर रहेगी.

अर्शी खान ने 'त्राहिमाम' में अपने रोल के बारे में कहा है, 'दर्शकों को मेरा एकदम अलग अवतार देखने को मिलेगा. मैं गांव की लड़की चम्पा के रोल में हैं. यह महिला केंद्रित फिल्म है और इसकी कहानी लाइन बहुत ही प्यारी है.' अर्शी खान ने इस रोल को लेकर आगे बताया, 'यह रोल बहुत ही अहम है, और लोगों को यह बात समझ आएगी कि विकासशील समाज में महिलाओं का योगदान कितना अहम है. यही नहीं इसमें महिलाओं को पेश आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी.'

अर्शी खान अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं तो कई एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम करना उनका ख्वाब भी रहा होगा. इस बारे में अर्शी खान कहती हैं, 'सलमान खान और करण जौहर के साथ तो पक्का काम करना है. जो भी अच्छा और दिलचस्प काम होगा वह मैं करना चाहूंगी.'

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?