अरशद वारसी ने जया बच्चन को भेजी थीं घटिया तस्वीरें, फिर भी हो गए थे फिल्म में कास्ट, लेकिन क्यों?

अरशद ने लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैसू' शो पर बताया कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलने में कैसे जया का बहुत बड़ा हाथ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरशद वारसी ने जया बच्चन को भेजी थी घटिया तस्वीरें
नई दिल्ली:

फिल्म तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अरशद वारसी ने संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से पॉपुलैरिटी हासिल की. फिल्म में सर्किट का किरदार निभा कर अरशद ऐसा छाए कि आज भी उनके इस रोल की चर्चा होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरशद को फिल्म में पहला ब्रेक किस वजह से मिला, वो और कोई नहीं बल्कि जया बच्चन हैं. जया बच्चन ने अरशद वारसी को फिल्म तेरे मेरे सपने के लिए चुना था.

नहीं हुआ था स्क्रीन टेस्ट

अरशद ने लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैसू' शो पर बताया कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलने में कैसे जया का बहुत बड़ा हाथ था. दरअसल अरशद की पहली फिल्म 'तेरे मेरे सपने' को अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL ने बनाया था. इस फिल्म में अरशद को कास्ट करने के लिए जया ने ही कहा था. अरशद ने बताया कि मेरा कोई स्क्रीन टेस्ट नहीं हुआ था, उन्होंने बस मेरी तस्वीरें देखी थीं, वो भी बहुत ही घटिया थीं.

जया बच्चन ने खोला राज

अरशद ने कहा कि जब एक बार उन्होंने जया बच्चन से पूछा था कि उन्होंने कैसे फैसला लिया कि वो उन्हें फिल्म में लेंगी तो उन्होंने कहा कि वो अरशद की वह तस्वीरें देख चुकी थीं. 36 फोटोज थीं, जिसमें सभी में उन्हें अरशद के एक्सप्रेशन्स अलग-अलग दिखे. इससे जया को ये लगा कि वह बहुत ही अच्छी एक्टिंग कर सकते हैं. इस तरह अरशद को जया बच्चन की वजह से अपनी पहली फिल्म मिली और आगे उन्होंने कई शानदार फिल्में कीं.     

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud
Topics mentioned in this article