कभी गुज़ारा करने के लिए सेल्समैन का काम करता था ये एक्टर, पेट पालने के लिए बेचते थे लिपस्टिक-पाउडर, आज हैं 125 करोड़ नेटवर्थ

एक्टर बनने से पहले अरशद वारसी एक सेल्समैन थे और लिपस्टिक-पाउडर बेचा करते थे. आज अरशद के बर्थडे पर आपको उनके स्ट्रगल के दिनों की कहानी बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुन्नाभाई के सर्किट की लाइफ रही स्ट्रगल भरी
नई दिल्ली:

Arshad Warsi Birthday: सर्किट बनकर लोगों के दिल पर राज करना अरशद वारसी के लिए आसान नहीं था. इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए अरशद वारसी ने खूब पापड़ बेले हैं. कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद आज उन्हें जाकर ये मुकाम हासिल हुआ है. एक्टर बनने से पहले अरशद एक सेल्समैन थे और लिपस्टिक-पाउडर बेचा करते थे. आज अरशद के बर्थडे पर आपको उनके स्ट्रगल के दिनों की कहानी बताते हैं. जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अरशद वारसी पर बचपन से ही दुखों का पहाड़ टूट गया था. 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था. मां-पिता के निधन के बाद अरशद के लिए घर चलाना बहुत मुश्किल था. इस वजह से उन्हें अपनी 10वीं की पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी और काम करना शुरू कर दिया था.

सेल्समैन बनकर बेचे लिपस्टिक-पाउडर

अरशद वारसी की आर्थिक हालत बहुत खराब थी जिसकी वजह से वो सेल्समैन बन गए थे और घर-घर जाकर लिपस्टिक और पाउडर बेचा करते थे. उसके बाद उन्होंने एक फोटो लैब में काम किया. कुछ समय फोटो लैब में काम करने के बाद अरशद ने अकबर सामी का डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया था.

डांस ग्रुप ज्वाइन करके चमकी किस्मत

डांस ग्रुप ज्वाइन करने के बाद अरशद ने बतौर कोरियोग्राफर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने ठिकाना और काश फिल्म में बतौर कोरियोग्राफर काम किया. उसके बाद उन्हें अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ काम करने का भी मौका मिला. डांस में माहिर अरशद ने अपना डांस स्कूल भी खोला.

जया बच्चन ने बनाया हीरो

Advertisement

जया बच्चन की वजह से ही अरशद वारसी एक्टिंग की दुनिया में आए. जया बच्चन की एक बार अरशद वारसी पर डांस कोरियोग्राफ करते हुए नजर पड़ी और उन्होंने अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म में उन्हें कास्ट किया. ये फिल्म तो नहीं चली लेकिन इसका एक गाना हिट हो गया.

सर्किट बन छा गए

Advertisement

पहली फिल्म के बार अरशद को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस से मिली. इस फिल्म में उन्होंने सर्किट का किरदार निभाया और हमेशा के लिए लोगों के दिल में बस गए.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police
Topics mentioned in this article