अरमान रलहन ने बढ़ाया वजन, लेटेस्ट तस्वीर देख हैरान रह जाएंगे आप

एक्टर अपने किरदार में खुदको ढलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. वही प्रॉमिसिंग एक्टर अरमान रलहन भी कुछ कम नहीं हैं उन्होंने अपनी डिज़्नी+ हॉटस्टार पर आनेवाली वेब सीरीज़ शूरवीर के लिए काफी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरमान रलहन ने बढ़ाया वजन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का चाहें कोई भी एक्टर क्यों ना हो वह अपने किरदार में खुदको ढलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. वही प्रॉमिसिंग एक्टर अरमान  रलहन भी कुछ कम नहीं हैं उन्होंने अपनी डिज़्नी+ हॉटस्टार पर आनेवाली वेब सीरीज़ शूरवीर के लिए काफी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं. विराज सहगल की भूमिका के लिए बरसो से मेंटेन किए हुए वजन को उन्हें बढ़ाना है. जी हां, उन्होंने अपने किरदार में फिट बैठने के लिए तकरीबन 10 किलो वजन बढ़ाया है. 

Armaan Ralhan

इतना ही नहीं तो फ़ौजी की रहन सहन का भी बारीकी से अभ्यास किया, इस किरदार के लिए उनका यह परिवर्तन अविश्वसनीय है.बता दें कि अरमान को आखिरी बार यश राज बैनर की फिल्म बेफिकरे में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के साथ देखा गया था। जहा उनके अभिनय को फिल्म इंडस्ट्री, समीक्षक और दर्शकों से काफ़ी सराहना मिली थी.

VIDEO: NDTV से करण जौहर ने कहा, नेपोटिज्म के लिए अभी भी उठाए जाते हैं मेरे ऊपर सवाल

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: हज़ारों किलोमीटर दूर Estonia से महाकुंभ क्यों पहुंचे श्रद्धालु