50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

50 वर्षीय एक्टर अर्जुन रामपाल ने चौथी बार पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल बीते दिनों गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में रहे. दरअसल, गुरुवार यानी 20 जुलाई को दोनों ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया, जिसका ऐलान एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल पोस्ट के जरिए किया. एक्टर के इस स्पेशल पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल को प्यार देते हुए दिख रहे हैं. 

50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने की खुशी को जाहिर करते हुए एक्टर अर्जुन रामपाल ने पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक तौलिया की तस्वीर थी, जिस पर लिखा था हैलो वर्ल्ड. इस खास फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "मुझे और मेरे परिवार में आज एक खूबसूरत बेबी ब्वॉय का जन्म हुआ, मां और बेटा दोनों ठीक हैं. डॉक्टरों और नर्सों की टीम का धन्यवाद. हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. #20.07.2023 #helloworld."

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन रामपाल आखिरी बार कंगना रनौत के साथ एक्शन फिल्म धाकड़ में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जबकि अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अब्बास मस्तान की फिल्म पेंटहाउस में बॉबी देओल के साथ दिखने वाले हैं. जबकि उनके पास स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म क्रैक भी है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडीज भी दिखेंगे. 

Advertisement

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?