3 फरवरी को नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में शामिल होने के दौरान एक्टर अर्जुन रामपाल घायल हो गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं जिसमें एक्टर की उंगली से खून बह रहा था क्योंकि उन्हें एक कांच की दीवार तोड़कर एंट्री लेनी थी. जैसे ही वो स्टेज पर आए पहले कांच दीवार तोड़ी. इंस्टाग्राम यूजर सिन-ए-मेट्स की शेयर की गई एक क्लिप में अर्जुन अपने आने शो राणा नायडू के दूसरे सीजन के प्रमोशन से पहले एक कांच की दीवार के पीछे खड़े दिखाई दे रहे थे. मंच पर आते ही उन्होंने कांच पर लात और मुक्का मारा. जैसे ही वह अंदर गए कांच टूटकर उनके ऊपर गिर गया. बाद में अर्जुन की उंगलियों से खून बहता हुआ देखा गया.
अर्जुन के चोटिल होने पर फैन्स के रिएक्शन
होस्ट मनीष पॉल ने अर्जुन की उंगली की तरफ इशारा किया और वह मुस्कुराए. एक्टर ने काले रंग का कुर्ता और पायजामा पहना था और गले में स्टोल भी पहना हुआ था. पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कहा, "कीनू रीव्स लाइट". एक ने लिखा, "रा-वन मोड एक्टिल". एक ने खिलाड़ी कुमार को याद करते हुए लिखा, "अक्षय कुमार की तरह एंट्री करने की कोशिश की." एक फैन ने कमेंट किया, "कांच को चोट लगी है, उसे नहीं." एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "वह एक रॉकस्टार है, आज के बच्चे उसे पहचान नहीं पाएंगे."
अर्जुन की अगली सीरीज है राणा नायडू 2
अर्जुन की राणा नायडू 2, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश भी हैं. इस शो में पहली बार रियल लाइफ चाचा-भतीजे की जोड़ी को एक साथ लाया गया. यह राणा नायडू (राणा) के जिंदगी की कहानी दिखाती है. साल 2025 के लिए स्ट्रीमर के स्लेट अनाउंसमेंट इवेंट में राणा ने कहा कि शो का पहला सीजन, जिसका प्रीमियर मार्च 2023 में हुआ था, दूसरे सीजन की तुलना में पार्क में टहलने जैसा था, जो गड़बड़ और खूनी होने वाला है.
दूसरे सीजन में राणा नायडू अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आखिरी काम शुरू करता है, लेकिन फिर 'फिक्सिंग' के धंधे से हमेशा के लिए बाहर निकल जाता है, लेकिन जल्द ही वह अपने परिवार के साथ संघर्ष में उलझ जाता है और अपने अतीत से एक क्रूर अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल के मंडराते खतरे में पड़ जाता है.
सीरीज में सुरवीन चावला और कृति खरबंदा भी हैं. शो के प्रोड्यूसर करण अंशुमान ने कहा कि दूसरे सीजन में कहानी बाप-बेटे के संघर्ष से आगे जाती है.