मां को याद करते हुए बेहद भावुक हुईं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, कहा- मां जब आखिरी बार थामा था तुम्हारा हाथ

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली पत्नी और अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर मां को याद करते हुए अर्जुन की बहन अंशुला कपूर बेहद भावुक हो गईं और मां के साथ बिताए पलों की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अंशुला कपूर ने मॉम को किया याद
नई दिल्ली:

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली पत्नी और अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर मां को याद करते हुए अर्जुन की बहन अंशुला कपूर बेहद भावुक हो गईं और मां के साथ बिताए पलों की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की. सोशल मीडिया पर लिखा अंशुला का पोस्ट किसी को भी भावुक कर दे, उन्होंने मां के साथ बिताए पलों को जिस तरह से याद किया वह मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाता है. 

अंशुला कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मां मोना कपूर को याद करते हुए अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मां मोना कपूर, भाई अर्जुन कपूर और अंशुला नजर आ रहे हैं. मोना बेड पर अंशुला के साथ बैठी हैं और अर्जुन सफेद कुर्ते पजामे में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. अंशुला ने ये तस्वीरे पोस्ट करते हुए बेहद भावुक शब्दों में अपनी फिलिंग्स को लिखा हैं. अंशुला लिखती हैं, 'मुझे यह याद आती है. मुझे हमारी याद आती है. मुझे उन रोजमर्रा की चीजों की याद आती है जो हमने एक साथ कीं....मुझे आपके बिस्तर पर क्रॉस लेग्ड बैठना, रात का खाना खाना और टीवी देखना बहुत याद आता है. मुझे आपके कानों से घंटों तक नॉन स्टॉप बात करने की याद आती है. मुझे आपके काम से घर आने का इंतजार करना याद आ रहा है ताकि हम अपने दिनों के बारे में बात कर सकें...मुझे याद आ रही है कि आप भाई और मुझे बहस करना बंद कर दें. मुझे आपके साथ नैचुरल आइसक्रीम खाने की याद आ रही है....मुझे आपके साथ सपने देखने की याद आती है...मुझे याद है कि आपके साथ मैंने कितना सुरक्षित और प्यार महसूस किया. मुझे आपकी आवाज की याद आती है, मुझे आपकी झप्पी की याद आती है, मुझे आपके सिर पर हाथ की याद आती है, आपकी उंगलिया मेरे बालों में दौड़ती हैं. आज से 10 साल पहले, हमारी दुनिया, जैसा कि हम जानते थे, बिखर गई और उसका अस्तित्व समाप्त हो गया. आज से 10 साल पहले मैंने आखिरी बार आपका हाथ थामा था.'

Advertisement

अंशुला अपने भाई अर्जुन के भी बेहद करीब हैं, हालांकि मां को हमेशा मिस करती हैं. अंशुला की पोस्ट पर उनकी चचेरी बहन सोनम कपूर ने भी कमेंट किया है, उन्होंने लिखा, 'तुम्हें बहुत सारा प्यार अंश, तुम बहुत कमाल की हो'. बता दें कि 2012 में मोना कपूर का निधन हो गया था. मोना, बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं, उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस श्रीदेवी से की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!