अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड तुर्की में अकेले ही वेकेशन का मजा उठा रही हैं. सोशल मीडिया पर मलाइका लगातार अपनी वेकेशन पिक्स शेयर कर रही हैं, जिस पर फैन्स भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वैसे मलाइका भी वहां शूट के लिए ही मौजूद हैं, लेकिन टाइम निकालकर वे हसीन वादियों का मजा भी भरपूर ले रही हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जिसमें वे मोमो खाते हुए नजर आए. इन तस्वीरों में अर्जुन सोफे पर लेटे हुए थे और उनेक हाथ में मोमो से भरी प्लेट थी.
वैसे जहां एक तरफ फैन्स ने अर्जुन कपूर की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. ट्रोल्स अर्जुन को उनके हेल्थ और बढ़े हुए वजन का हवाला देने लगे. हालांकि एक्टर ने ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया और कहा कि हेल्दी रहने का मतलब सिर्फ फिट बॉडी नहीं होती. अर्जुन ने कहा कि सेहतमंद रहने के लिए केवल शारीरिक तौर पर फिट रहना काफी नहीं है. अर्जुन ने यह बात अपने एक यूजर के कमेंट की तस्वीर को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था.
अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह लड़का कभी फिट नहीं हो सकता'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मोमो और आपका कैप्शन दोनों पसंद आया'. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, 'आपके खाने के तरीके पर प्यार आ रहा है'.