Arjun Kapoor ने शेयर की पहले की और अब की Photo, बोले- मां ने कहा था...

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें उन्होंने पहले की और अब की फोटो को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अर्जुन कपूर का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पुराने दिनों को याद कर तस्वीरें शेयर करते हुए देखे जाते हैं. अर्जुन अपने बचपन के दिनों को कितना मिस करते हैं, इस बात का अंदाजा उनके पोस्ट देखकर लगाया जा सकता है. वे अपनी मां मोना कपूर को याद करते हुए भी कई बार भावुक हो जाते हैं. थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करने के इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने अपनी एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर दी है. इस पोस्ट में अर्जुन (Arjun Kapoor Photo) ने अपनी पुरानी फोटो और अब की फोटो का एक कोलाज बनाकर शेयर किया है.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने शेयर किया पोस्ट

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Post) का यह पोस्ट उनके फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है. अर्जुन ने अपनी एक पुरानी और एक आज की फोटो को लेकर कोलाज बनाया है और उसे शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए वे लिखते हैं, “पहले मैं बहुत मोटा बहुत परेशान था..नहीं नहीं, यह उस तरह की पोस्ट नहीं है. यह इसलिए शेयर किया है क्योंकि मैं अपनी लाइफ के हर फेज से प्यार करता हूं. उन दिनों और आज भी. मैं हर एक कदम पर वैसा रहा हूं, जैसा मैं हूं. मैं इसके हर पल को चेरिश करता हूं. मैं हर किसी की तरह एक वर्क इन प्रोग्रेस हूं”.

Advertisement

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आगे लिखते हैं, “मेरी मां ने कहा था कि आपके जीवन का हर स्टेज एक जर्नी है और आप हमेशा काम में लगे रहेंगे. अब मैं उसका मतलब समझता हूं और मुझे इस बात से प्यार है कि मैं खुद को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा हूं...हर दिन”. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Video) के इस लेटेस्ट पोस्ट को उनके फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. शायद यही वजह है कि पोस्ट को अब तक 1 लाख 80 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर बॉलीवुड सेलेब के भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
क्या पूर्व चीफ़ जस्टिस DY Chandrachud की टिप्पणी ने खोला विवादों का नया पिटारा?