अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद सिंगल होने पर की बात, बोले- 'अकेला होना कोई...'

मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर ने अपनी सिंगल लाइफ के बारे में बात की और बताया कि उनकी अकेले लाइफ कैसी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंगल लाइफ पर बोले अर्जुन कपूर
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता शुरूआत से ही चर्चा का विषय रहा है. जहां दोनों की डेटिंग लाइफ सुर्खियों में रही तो वहीं अब ब्रेकअप के बाद भी दोनों खबरों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी सिंगल लाइफ के बारे में बात की. न्यूज 18 शोशा रील अवॉर्ड्स में सिंघम अगेन एक्टर ने सिंगल होने पर खुद का मजाक उड़ाते हुए  कहा, आज मैं अकेला ही सही. अकेले से याद आया. मुझे लगता है अकेले रहना आपके और मेरे लिए बुरा नहीं है. 

आगे उन्होंने कहा, फायदा हम सबका ही है. क्योंकि मुझे मिलेंगे दो होस्ट होने के पैसे और आपको बकवास. मेरा मतलब बातचीत कम सुननी पड़ेंगी क्योंकि अटेंशन स्पैन लोगों का कम हो चुका है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप को काफी समय बीत चुका है. यह पिछले साल दीवाली में शुरू हुआ था. जब एक पार्टी के दौरान अर्जुन कपूर ने कहा था, अभी मैं सिंगल हूं. रिलैक्स.  हालांकि इसके बाद मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन पर अर्जुन एक्ट्रेस और उनके परिवार का साथ देते हुए नजर आए थे. 

Advertisement

जबकि हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे अर्जुन कपूर ने इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज नजर आ रही मलाइका अरोड़ा के डांस पर रिएक्शन देते हुए कहा, "मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से. मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं. लेकिन मैं यह कहूंगा कि मुझे अपने सभी पसंदीदा गाने सुनने का मौका मिला है, जो उनके करियर और लाइफ को दर्शाता है. जिस तरह का संगीत, प्रदर्शन और यह फैक्ट कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को ट्रिब्यूट दे सकते हैं जो अभी भी इतना अद्भुत काम कर रहा है, इसके लिए मलाइका को बधाई. आप जानते हैं कि मुझे ये सभी गाने कितने पसंद हैं. आपको इस तरह से सम्मानित होते देखना बहुत अच्छा लगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 12th Result 2025: Topper Roshni Kumari ने Government School में क्यों लिया Admission?