अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के साथ बादशाह के गाने पर किया डांस, बोले- ऐसी ही रहना...

अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है. जहां पर वे बहन अंशुला कपूर के साथ बादशाह के मोस्ट पॉपुलर गाने जुगनू पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के साथ बादशाह के गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के यंग हैंडमस स्टार अर्जुन कपूर इन दिनों अपने खास और अनोखे पोस्ट को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने चाचा यानी कि अनिल कपूर के साथ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें वे फॉरएवर यंग दिख रहे थे. उनकी इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स द्वारा खूब पसंद किया गया वहीं अब अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बहन के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. 

बहन के साथ किया डांस
अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है. जहां पर वे बहन अंशुला कपूर के साथ बादशाह के मोस्ट पॉपुलर गाने जुगनू पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों भाई बहन का ये परफॉर्म फैंस को खूब पसंद आ रहा है.  इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अर्जुन लिखते हैं- 'दयालु रहो, आप खुद को हमेशा अच्छा गाइड करो, ऐसी ही रहो खुश रहो, हमेशा मुस्कुराओ और मां को याद करो और मुझे तुम्हारी बैक मिल गई, चाहे कुछ भी हो... जन्मदिन मुबारक हो अंशुला आपको वह सब मिले जो आप चाहती हैं.' 

Advertisement

अर्जुन ही हैं अंशुला के अच्छे दोस्त
आपको बता दें कि अंशुला कपूर बोनी कपूर की बेटी हैं. बोनी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता हैं. बता दें कि अंशुला अर्जुन कपूर की छोटी बहन हैं.     अंशुला के लिए उनके भाई अर्जुन ही सबसे अच्छे दोस्त हैं. बात अर्जुन की करें तो साल 2012 में 'इशकजादे' फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. आने वाली फिल्म की बात करें तो वे अब तारा सुतारिया के साथ 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगे 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं