बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर इन दिनों यूरोप की वादियों में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अर्जुन और भूमि दोनों ग्लासगो में इन दिनों रोल कैमरा और एक्शन के बीच शूटिंग करने में व्यस्त है. आपको बता दें कि यह दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है. हाल ही में अर्जुन और भूमि ने अपनी फिल्म 'द लेडी किलर' की शूटिंग पूरी की थी. अब अर्जुन और भूमि ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं. हालांकि उनकी इस फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. खबरों की मानें तो यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें दोनों दर्शकों को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के अलावा इन दिनों अर्जुन और भूमि पेडनेकर मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.
मॉर्निंग वॉक पर भूमि और अर्जुन ने की फुल ऑन मस्ती
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर एक दूसरे के साथ बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. पिछले दिनों दोनों के मस्ती भरे वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. एक बार फिर अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यूरोप के बेहद खूबसूरत शहर की सुहानी सुबह वॉक करने निकले हैं. ये मॉर्निंग वॉक कम मस्ती वॉक ज्यादा नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत में आप भूमि को ब्लैक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप और ट्राउज़र में देख सकते हैं. वीडियो में वॉक करते हुए अर्जुन भूमि से पूछते हैं, 'भूमि मौसम कैसा है', भूमि जवाब देती है, 'बहुत ठंड है यार',तो अर्जुन मस्ती भरे लहजे में कहते हैं 'तो और आओ क्रॉप टॉप पर एब्स दिखाने'. वीडियो में कहीं भूमि डॉग के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं तो कहीं बॉक्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों कभी जॉगिंग कर रहे हैं और एक कभी दूसरे के साथ फुल ऑन मस्ती करते हुए भी देखे जा सकते हैं. दोनों ने गॉगल लगाए हुए हैं और दोनों ही बेहद स्टाइलिश दिख रहे हैं.
अंशुला कपूर ने दोनों को कहा- क्यूटीज़
वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि भूमि अर्जुन से पूछ रही हैं, 'हमारा मॉर्निंग कार्डिओ कैसा चल रहा है अर्जुन', जवाब देते हुए अर्जुन कहते हैं, इट्स गोइंग ग्रेट. भूमि एक बार और कहती हैं, मॉर्निंग कार्डियो ब्रदर. पूरे वीडियो में अर्जुन भूमि को छेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और भूमि स्माइल करती हुई नजर आ रही है. वीडियो के बीच बीच में दोनों के बेहतरीन पोज़ वाली क्यूट तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, 'Dumb and Dumber Do glassgow'. अर्जुन और भूमि के इस क्यूट वीडियो पर अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्यूटीज'. तो वहीं रिया कपूर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'इसे देखकर मुझे प्रोडक्शन एंजाइटी दिख रही है'. जिस पर भूमि ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'यह वह जगह है जहां बहुत प्यारे लोग बहुत सिंपल लाइफ जीते हैं'.
VIDEO:मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' में दिखाई गई है 1000 साल पुराने चोल साम्राज्य की भव्यता