अरिजीत सिंह: रियलिटी शो की इस खूबसूरत कंटेस्टेंट से शादी फिर तलाक, दर्दनाक रिश्ते से निकले तो...

अगर आपको पता नहीं तो बता दें कि अरिजीत सिंह ने अपना करियर फेम गुरुकुल नाम के रियलिटी शो से बतौर कंटेस्टेंट शुरू किया था. हालांकि वे इस शो को जीत तो नहीं पाए थे, लेकिन इस शो की एक कंटेस्टेंट से उन्हें प्यार हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अरिजीत सिंह ने बचपन की दोस्त कोयल रॉय से की है दूसरी शादी
नई दिल्ली:

अरिजीत सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अरिजीत सिंह इस समय बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक हैं. अरिजीत 2012 से फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं. आशिकी 2 मूवी का गाना 'तुम ही हो' से अरिजीत सिंह रातोंरात पॉपुलर हो गए थे. आज अरिजीत के खाते में कई सुपरहिट गाने हैं. अगर आपको पता नहीं तो बता दें कि अरिजीत सिंह ने अपना करियर फेम गुरुकुल नाम के रियलिटी शो से बतौर कंटेस्टेंट शुरू किया था. हालांकि वे इस शो को जीत तो नहीं पाए थे, लेकिन इस शो की कंटेस्टेंट रूपरेखा बनर्जी से उन्हें प्यार हो गया था, जिनसे उन्होंने बाद में शादी भी की. 

हालांकी शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई और 1 साल के ही अंदर कपल का तलाक हो गया. अरिजीत ने अपनी पहली शादी पर कभी बात नहीं की, लेकिन कहते हैं कि उनकी यह शादी बहुत दर्दनाक रही थी. इसके बाद अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से दूसरी शादी की. अरिजीत और कोयल, दोनों की यह दूसरी शादी थी. 20 जनवरी 2014 दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज से पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की थी.

बता दें, अरिजीत सिंह और कोयल रॉय के 3 बच्चे हैं. कोयल की पहली शादी से उन्हें एक बेटी हैं. वहीं अरिजीत से उनके 2 बेटे हैं. आज कोयल और अरिजीत एक-दूसरे के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. बात करें नेट वर्थ की तो अरिजीत बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड सिंगर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक गाने के लिए 8 से 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं.

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani