अरिजीत सिंह 5 साल बाद यूएई में करने जा रहे स्टेज शो, बोले- बहुत उत्सुक हूं...

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह कोविड महामारी की त्रासदी के पश्चात पहली बार स्टेज शो करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अरिजीत सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह कोविड महामारी की त्रासदी के पश्चात पहली बार स्टेज शो करने जा रहे हैं. आगामी 19 नवम्बर को यास द्वीप आबू धाबी अवस्थित मध्य पूर्व के सबसे बड़े मनोरंजन प्रेक्षागृह एतिहाद एरीना में अरिजीत अपने श्रोताओं से रूबरू होंगे. अरिजीत सिंह 5 वर्षों बाद यास द्वीप पर अपना मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले हैं. यह कार्यक्रम आबू धाबी के संस्कृति व पर्यटन विभाग के सौजन्य से वैश्विक स्तर पर चर्चित इवेंट कंपनी पोर्टफोलियो मैनेजिंग इवेंट द्वारा आयोजित होगी.

भारत और यूएई के बीच सांस्कृतिक सेतु के रूप में सक्रिय रहे दिलफरेब गायक अरिजीत सिंह का वहां के श्रोताओं से खास मधुर नाता है. उनके लोकप्रिय गीत "तुम ही हो", "कबीरा", "ऐ दिल है मुश्किल" लाइव सुनने के लिए आबू धाबी ही नहीं सम्पूर्ण मध्य पूर्व देशों के संगीत प्रेमी लालायित रहते हैं. यूएई तथा बॉलीवुड संगीत प्रेमियों के लिए इस इंडोर म्यूजिक कंसर्ट में दुनिया के नामी गिरामी म्यूजिशियंस भाग लेंगे.                    

Advertisement

अरिजीत सिंह भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. अरिजीत कहते हैं, कोरोना कहर के दुर्भाग्यपूर्ण वक्त के बाद यह मेरा पहला स्टेज परफॉर्मेंस होगा. मैं इसके लिए काफी उत्सुक हूं क्योंकि यूएई में 5 वर्षों के बाद मैं स्टेज पर अपने श्रोताओं से रूबरू होऊंगा. टिकट की बिक्री 30 अगस्त से आरम्भ है. लेकिन, कोविड सुरक्षा नियमों के अनुरूप आधी क्षमता के साथ ही सुननेवाले जा सकेंगे. अर्थात् सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था होग. अरिजीत सिंह आशान्वित व आश्वस्त हैं कि यह प्रोग्राम दर्शकों पर और दुनिया में एक खुशनुमा प्रभाव छोड़ेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrest Updates: भारत आने से बचने के लिए अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका से मांगी पनाह?