अमिताभ बच्चन के फेवरेट चाट वाले के पास पहुंचीं अर्चना पूरण सिंह, दुकानदार बोला - आप कौन हैं तो नाम बताया माधुरी और बनवा बैठीं मजाक

दुकानदार ने अर्चना के परिवार को यह भी बताया कि "अमिताभ बच्चन सर पार्सल मांगते हैं. वे मसाला पूरी खाते हैं. गोविंदा का पूरा परिवार यहां खाने आता है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चाट वाले ने कर दी अर्चना पूरण सिंह की गूगली
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक अर्चना पूरण सिंह इन दिनों व्लॉगिंग को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं. एक्ट्रेस अपने पति परमीत सेठी और दो बेटों आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी के साथ व्लॉग बनाती रहती हैं. हाल ही में पूरा परिवार चाट खाने के लिए बाहर निकला और एक दुकान पर गया, जहां अमिताभ बच्चन, गोविंदा और ऐश्वर्या बच्चन जैसी हस्तियां चाट खाती हैं. अर्चना पूरण सिंह अपने बेटों और पति के साथ एक स्टॉल पर गईं. चाट का लुत्फ उठाते हुए, दुकान के मालिक ने एक्ट्रेस को बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के घर में अभिषेक बच्चन की शादी के लिए चाट का स्टॉल लगाया था. 

दुकानदार ने अर्चना के परिवार को यह भी बताया कि "अमिताभ बच्चन सर पार्सल मांगते हैं. वे मसाला पूरी खाते हैं. गोविंदा का पूरा परिवार यहां खाने आता है." अर्चना ने दुकानदार को चिढ़ाते हुए कहा, "आप हमें क्यों परोस रहे हैं? आप बड़े लोगों को परोसते हैं." दुकानदार ने और जानकारी देते हुए बताया, "जया बच्चन सेव पूरी खाती हैं, अभिषेक रगड़ा पैटीस खाते हैं और ऐश्वर्या दही पूरी खाती हैं."

जब अर्चना ने मजाक में उनसे से पूछा कि वे अपनी दुकान की पब्लिसिटी करने के लिए उन्हें कितनी पेमेंट करने जा रहे हैं, तो उनके बेटे आयुष्मान ने कहा, "मां उन्हें हमारी जरूरत नहीं है. हर कोई पहले से ही उनसे ऑर्डर कर रहा है." उन्हें पता चला कि गोविंदा और अक्षय कुमार के परिवार उनके रेगुलर कस्टमर हैं और उन्होंने अनिल कपूर को भी चाट परोसी है.

Advertisement

जब अर्चना की फैमिली दुकान से बाहर निकलने वाली थी तो दुकानदार ने अर्चना से उसका नाम पूछा और उसने मजाक में कहा कि वह माधुरी दीक्षित हैं. उसने जवाब दिया, "माधुरी दीक्षित को तो मैं सेव पूरी खिला के आया हूं." अर्चना ने फिर अपना इंट्रोडक्शन दिया और उसने तुरंत कहा कि वह कपिल शर्मा का शो देखता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story