पापा परमीत सेठी की कार्बन कॉपी हो गए हैं अर्चना पूरन सिंह के बेटे आयुष्मान, वीडियो देख यूजर्स बोले- अगला DDLJ हीरो

बी टाउन की लाफ्टर क्वीन यानी कि अर्चना पूरन सिंह हाल ही में इड शीरान के इवेंट में अपने बेटे आयुष्मान सेठी के साथ पहुंची, लेकिन उन्हें देखकर फैंस भी हक्के-बक्के रह गए, क्योंकि उनका बेटा हूबहू अपने पापा की कार्बन कॉपी दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एकदम पापा की कार्बन कॉपी है अर्चना पूरन सिंह का बेटा आयुष्मान
नई दिल्ली:

 कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, कृष जैसी फिल्में कर चुकी अर्चना पूरन सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है, बड़े पर्दे से दूर होने के बाद भी कपिल के शो में उन्हें देखना सभी को बहुत पसंद आता है. इतना ही नहीं अर्चना सोशल इवेंट्स और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक्टर परमीत सेठी के साथ शादी की थी, जिससे उनके दो बेटे आर्यमन और आयुष्मान है. हाल ही में अर्चना अपने बेटे के साथ इड शीरान के एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंची, जहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

MOM और SON का अनकंडीशनल बॉन्ड

इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम से बने पेज पर अर्चना पूरन सिंह और उनके बेटे आयुष्मान सेठी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में मम्मी और बेटा दोनों ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, अर्चना ने जहां ब्लैक पैंट व्हाइट क्रॉप शर्ट और ब्लैक ब्लेजर कैरी किया है. तो उनके बेटे ने भी उन्हीं की तरह ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट शर्ट कैरी की है और अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स के साथ पूरा किया है. सोशल मीडिया पर अर्चना और उनके बेटे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर लोग उनके बेटे को पापा की कार्बन कॉपी बता रहे हैं.

यूजर्स बोले - ये तो बिल्कुल बाप पर गया है

आयुष्मान सेठी अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के छोटे बेटे हैं, जिनका जन्म 6 फरवरी 1999 को हुआ. आयुष्मान काफी हैंडसम और कूल ड्यूड दिखते हैं और एक झलक में तो एकदम अपने पापा की कार्बन कॉपी लगते हैं. अर्चना के साथ हाल ही में नजर आए आयुष्मान के वीडियो को देखकर फैंस भी यही कह रहे हैं कि उनका बेटा तो बिल्कुल अपने बाप पर गया हैं. आयुष्मान ने मुंबई के सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की, इसके बाद 2017 में वह न्यूयॉर्क चले गए और यहां पर एक्टिंग और आर्ट्स की पढ़ाई की. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करते हैं और कपिल शर्मा शो की शूटिंग का भी हिस्सा है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Police: महाराष्ट्र में AI के जरिए Modern Policing, मिनटों में होगी महीनों की तफ्तीश!
Topics mentioned in this article