अर्चना पूरन सिंह का बेटा आर्यमान सेठी ऑडिशन में 100 बार हुआ रिजेक्ट, मां की वजह से नहीं मिल रहा काम!

Archana Puran Singh Son: हाल ही में इंटरनेट पर छाए एक व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमान सेठी ने बताया कि उन्हें ऑडिशन में 100 बार रिजेक्ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Archana Puran Singh Son: अर्चना पूरन सिंह के बेटे को बॉलीवुड में नहीं मिल रहा काम
नई दिल्ली:

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh Son) ने बतौर एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम किया. बाद में छोटे पर्दे पर भी नजर आईं.  अब वह अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपने व्लॉग में अपने फेमजैम पलों से रूबरू कराती रहती हैं.  अर्चना के व्लॉग में उनके पति परमीत सेठी और बेटे आर्यमान और आयुष्मान सेठी के साथ-साथ वे खुद भी नजर आती हैं. हाल ही में इंटरनेट पर छाए एक व्लॉग में उनके बेटे आर्यमान सेठी ने बताया कि उन्हें ऑडिशन में 100 बार रिजेक्ट किया गया है. बातचीत की शुरुआत पिछले वीडियो से हुई, जिसमें परमीत ने मज़ाक में अपने बेटों से पूछा, "तुम दोनों में से कौन गधा है?"

इसके जवाब में, भाइयों ने कुछ ट्रोल के कमेंट पढ़े. "तुम चारों गधे हो." एक अन्य ने कमेंट किया, भाइयों में "हीरो वाइब्स" नहीं है, लेकिन वे अमीर हैं. ट्रोल ने लिखा, हीरो वाली वाइब्स दोनों में नहीं हैं, लेकिन ठीक है पैसे वाले हैं." अर्चना ने मुस्कुराते हुए कहा, "अरे नहीं यार, ऐसा मत बोलो." रेस्टोरेंट में जब आर्यमन सेठी पिज्जा को लेकर खुश हो गए तो उनकी मां ने मजाक में कहा, "अरे, इतना एक्साइटेड हो गया.  जिस पर उन्होंने कहा, "ओवरएक्टिंग! आपसे ही सीखा है और इसीलिए 100 ऑडिशन के बाद भी मुझे एक भी रोल नहीं मिला है. मेरे साथ रिवर्स नेपोटिज्म चल रहा है."

अर्चना ने जवाब दिया, "ऐसा नहीं है कि तुम्हें रोल नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि मैं तुम्हारी मां हूं. तुम जरूर कुछ गलत कर रहे हो, इसलिए रोल नहीं मिल रहे हैं."आर्यमन ने मजाक में कहा, "क्या हमें ऑडिशन देने वालों को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए?" अर्चना ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह सिर्फ़ मज़ाक है. मैं डर गई और एक पल के लिए मेरा दिल रुक गया कि तुमने सच में थप्पड़ मारा." आर्यमन के रिवर्स नेपोटिज्म वाले वन-लाइनर ने सुर्खियां बटोरीं.

अर्चना पूरन सिंह ने फिल्मों और डेली सोप में एक साथ काम किया है. वह राजा हिंदुस्तानी, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं.  अर्चना ने 30 जून 1992 को एक्टर परमीत सेठी से शादी की है. उनके दो बेटे आर्यमन और आयुष्मान हैं. अर्चना कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने  हाल ही में अपने खुद के YouTube चैनल के माध्यम से व्लॉगिंग शुरू की है.

Featured Video Of The Day
News Minutes: धराली टू थराली, पहाड़ पर आफत जारी | रौद्र रूप में यमुना | मुंबई में मौत के गड्ढे