द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस को डेट कर रहा है अर्चना पूरण सिंह का बेटा, व्लॉग में गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देता आया नजर

आर्यमन सेठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग के जरिए रिश्ता ऑफीशियली अनाउंस कर दिया. डेटिंग की खबर सुन फैन्स को भी झटका लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्ट्रेस को डेट कर रहा अर्चना पूरण सिंह का बेटा
Social Media
नई दिल्ली:

अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे, आर्यमन सेठी ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और वह अभी से पूरी ताकत लगा रहे हैं. अब तक के सबसे प्यारे व्लॉग में आर्यमन अपनी गर्लफ्रेंड, एक्टर-मॉडल योगिता बिहानी को सरप्राइज देने के लिए हैदराबाद पहुंचते हैं. योगिता "द केरला स्टोरी" और टेलीविजन सीरियल "दिल ही तो है" में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं. जहां उनके साथ करण कुंद्रा भी थे. व्लॉग में योगिता अपनी शूटिंग में बिजी हैं और तभी आर्यमन उनके होटल की लॉबी में हाथ में गुलदस्ता लिए पहुंच जाते हैं. सरप्राइज से उनके होश उड़ जाते हैं और देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. फिर दोनों अपने रिश्ते पर बातचीत करते हैं, फिर मूवी नाइट, शॉपिंग और रोमांटिक डिनर डेट पर निकल पड़ते हैं. उनके रोमांस ने पहली बार लोगों का ध्यान तब खींचा जब योगिता उनके गाने के वीडियो "छोटी बातें" में दिखाई दीं.

लेकिन यह सिर्फ प्यार ही नहीं है. नए व्लॉग में कुछ दिलचस्प फैमिली स्टोरीज भी हैं! आर्यमान दर्शकों को मड आइलैंड में अपने आलीशान बंगले के टूर पर ले जाते हैं. यहां अर्चना पूरन सिंह बताती हैं कि उन्होंने परमीत को इसे खरीदने के लिए कैसे राजी किया. एक बिंदास लाइन और हंसी के साथ वह बताती हैं, "उस समय मुझे काफी सस्ता सौदा मिला था, इसलिए मैंने उसे खरीद लिया. मैं इस बारे में बिल्कुल क्लियर थी. मैंने सोचा, अगर आप एक बंगला खरीदना चाहते हैं तो उसमें सिर्फ तीन कमरे नहीं हो सकते. अगर आपके पास कम से कम छह-सात बड़े कमरे न हों तो वह बंगला ही नहीं है. 

उन्होंने कहा, 'देखो, अगर तुम एक खरीदने की बात कर रही हो तो मैं इसकी इजाजत देता हूं' फिर उन्होंने कहा, 'अगर तुम दो लेने की सोच रही हो, तो मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं.' मैंने कहा, 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम मुझे तलाक दो या नहीं, मैं बंगला खरीद रही हूं.' जब उन्होंने देखा कि मैं इसके बारे में काफी सीरियस हूं तो उन्होंने कहा, 'ठीक है चलो इसे खरीद लेते हैं.'" वर्कफ्रंट पर बात करें तो अर्चना पूरन सिंह इन दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: 26 लाख दीये... Ayodhya की दिवाली 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' वाली! | Diwali Special | NDTV India