रेखा बिना नाम लिए बार बार कर रही थीं किसी का जिक्र, अर्चना पूरण सिंह तपाक से पूछ बैठीं 'वो' कौन हैं? ये था लीजेंड्री एक्ट्रेस का जवाब

अर्चना पूरण सिंह ने रेखा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक पुराना किस्सा याद किया और लिखा कि छोटे शहरों के बच्चों के सपने भी सच होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेखा और अर्चना पूरण सिंह की मुलाकात का किस्सा
Social Media
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा रहीं अर्चना पूरन सिंह ने रेखा के साथ अपनी पिछली मुलाकात के बारे में बात करते हुए पुरानी यादें ताजा कीं. दिग्गज एक्ट्रेस शो के एक एपिसोड का हिस्सा थीं. शुक्रवार (6 दिसंबर) को इंस्टाग्राम पर अर्चना ने शो की कई तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें दोनों ने साथ में पोज दिए. अर्चना और रेखा ने मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दिए. एपिसोड के लिए रेखा ने क्रीम और रेल कलर की साड़ी पहनी थी. अर्चना ने ग्रे ब्लेजर और मैचिंग पैंट के नीचे शिमरी ब्लैक टॉप पहना हुआ था. पोज देते हुए दोनों ने एक-दूसरे को थामा हुआ था. अर्चना ने अपनी सोलो फोटो भी शेयर की.

अर्चना ने रेखा के साथ बातचीत को याद किया
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "जब मैंने रेखाजी की सावन भादों देखी तब मैं एक छोटे से शहर में रहने वाली बच्ची थी जिसकी मुंबई जाने की शायद ही कोई उम्मीद थी और निश्चित रूप से उनसे कभी पर्सनली मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी!! फिर सालों बाद मैंने उनके साथ लड़ाई में काम किया जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप और नकली पलकें लगाने के तरीके के बारे में सलाह दी. एक ऐसा ट्रेंड जिसकी शुरुआत का क्रेडिट बॉलीवुड में उन्हें दिया जाता है.

जब रेखा ने अर्चना के साथ 'स्पेशल वन' के बारे में बात की
"मुझे फिल्मसिटी लॉन में इस बारे में बात करते हुए हमारी यादें हैं और जब मैंने उनसे पूछा कि वह किस 'शख्स' का जिक्र कर रही हैं तो उन्होंने जवाब में कहा 'तुम्हें नहीं पता कि वह कौन हैं?'  वह गर्मजोशी से भरी हैं. उन्हें जानना और उनसे हर बार मिलना एक खास एक्सपीरियंस रहा है!! छोटे शहरों से आए बच्चों के सपने सच होते हैं. अर्चना ने अपने नोट के आखिर में लिखा, "उस रात के एपिसोड को शानदार बनाने के लिए रेखा जी का शुक्रिया. उस रात @krushna30 के साथ किया गया शानदार लाइव परफॉरमेंस कभी नहीं भूल पाऊंगी (लाल दिल वाला इमोजी)! @netflix_in."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के आरोपों में कितनी सच्चाई? | Rahul Gandhi On EC | Bihar Voter