पठान की सक्सेस पर अरबाज खान का आया रिएक्शन, शाहरुख को कहा 'बेचारा', बोले- उनका परिवार जिन हालातों से गुजरा है...

हाल ही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर उनकी तारीफ की, लेकिन इस दौरान उन्होंने किंग खान के लिए 'बेचारा' शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख की पठान पर अरबाज का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी शाहरुख खान के जबरदस्त कमबैक की मिसाल बन चुकी फिल्म 'पठान' की सफलता का दौर जारी है. ऐसे में जब फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है, इस फिल्म के बाद आई फिल्में पानी तक नहीं मांग पा रही हैं. अब तक पठान की कमाई 1000 करोड़ के पार जा पहुंची है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में पठान की सक्सेस को लेकर जो कहा वो इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है. 

अरबाज खान ने शाहरुख के लिए ऐसा क्या कहा 

अरबाज खान ने इस फिल्म की तारीफ करने के साथ-साथ शाहरुख खान की स्थिति को लेकर भी बयान दिया है, जिसे लेकर लोग बात करने लगे हैं. दरअसल इस इंटरव्यू में अरबाज ने शाहरुख की तारीफ जरूर की, लेकिन उनके लिए बेचारा शब्द का इस्तेमाल करके ये जता दिया कि वो शाहरुख खान के लिए सांत्वना प्रकट कर रहे हैं.

अरबाज खान ने कहा 'बुरे दौर से गुजर रहे बॉलीवुड के लिए इस फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना जरूरी था'. अरबाज खान ने कहा कि इसकी (पठान) टाइमिंग एकदम सही थी. शाहरुख और उनका परिवार पिछले दो साल से जिन हालातों से गुजरे हैं, ऐसे में पठान उस बेचारे इंसान के लिए किसी पे- चेक की तरह थी'. इसके साथ ही अरबाज ने कहा कि, 'निश्चित तौर पर पठान एक बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान की एक्टिंग एकदम परफेक्ट थी'.

 सुर्खियों में है अरबाज का बयान

चूंकि पठान का जबरदस्त बायकॉट किया गया था, इसलिए इस मसले पर उठे सवाल के जवाब में अरबाज ने कहा कि ऑडियंस को फर्क नहीं पड़ता कि किसी के बारे में क्या लिखा जा रहा है. पठान की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद अब अरबाज खान का यह बयान इंटरनेट की सुर्खियों में छाया हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश