अरबाज खान ने वाइफ शूरा के 31वें बर्थडे पर लिखा एक रोमांटिक नोट, मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा...

अरबाज खान ने शूरा के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करते हुए उसके साथ एक रोमांटिक मैसेज भी लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अरबाज खान और शूरा खान
नई दिल्ली:

अरबाज खान ने गुरुवार (18 जनवरी) को अपनी वाइफ और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को बर्थडे विश करने के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी. अरबाज ने तस्वीर के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा जिसमें लिखा था, "हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी शूरा. कोई भी मुझे वो मुस्कान नहीं दे सकता जो आपकी वजह से आती है. आप मेरी जिंदगी को रोशन कर देती हैं. मैं आपके साथ बूढ़ा होने का इंतजार कर रहा हूं...ऊप्स असल में बहुत बूढ़ा. जब यूनिवर्स ने हमें मिलाया तो यह मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी बात थी. पहली डेट से ही मुझे पता था कि मैं अपनी बाकी जिंदगी आपके साथ बिताने जा रहा हूं. आप अपने पर्सनैलिटी से मुझे हैरान करती हो."

अरबाज खान ने इन शब्दों के साथ लिखा, "हर दिन मुझे याद आता है कि आपको "कुबूल है" कहना मेरे मुंह से निकले सबसे अच्छे शब्द थे. लव यू टू द मून एंड बैक". कमेंट सेक्शन में रवीना टंडन ने दिल वाले इमोजी डाले. शूरा खान ने कुछ दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया "अरबाज". संजय कपूर ने भी इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी बनाए.

यहां देखें अरबाज खान की पोस्ट:

Advertisement

अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी शादी के बाद इस पोस्ट के साथ अपनी शादी को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "अपने करीबियों की मौजूदगी में इस दिन से जीवन भर प्यार और साथ की शुरुआत करते हैं. हमारे खास दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है."

Advertisement
Advertisement

अपनी शादी में अरबाज खान ने अपनी पत्नी शूरा के लिए गाना गाया और उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "कोई हैरानी नहीं कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं गायक के बजाय क्रिकेटर बनूं."

Advertisement

अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. उनकी शादी को 19 साल हो गए थे और 2017 में उनका तलाक हो गया. बेटे अरहान की देखभाल दोनों मिलकर ही करते हैं. वह फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. अरबाज खान को दबंग सीरीज में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्मोग्राफी में 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' भी शामिल हैं. अरबाज खान एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. वह 'द इनविंसिबल्स' नाम का एक चैट शो भी होस्ट करते हैं.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध