ननद की बर्थडे पार्टी में बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती दिखीं शूरा खान, अरबाज यूं रखते दिखे खयाल

अरबाज और शूरा की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की अनाउंसमेंट की. अब दोनों बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शूरा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
नई दिल्ली:

एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान की बर्थडे पार्टी उस समय खास बन गई जब उनकी पत्नी शूरा पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. अर्पिता और अरबाज के जन्मदिन के मौके पर हुई ग्रैंड पार्टी में रविवार (3 अगस्त) को कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. अरबाज और शूरा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में दोनों मुंबई के MERCII में हुई इस पार्टी के दौरान तस्वीरें खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस प्रोग्राम के लिए अरबाज ने डेनिम शर्ट और पैंट पहनी हुई थी जबकि शूरा ने पूरी तरह से ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी.

सलमान खान, सोहेल खान, अरहान खान, निर्वाण खान, सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर खान समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ इस पार्टी में शामिल हुईं.

Advertisement

'बैटल ऑफ गलवान' के एक्टर इस पार्टी में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी और उसके साथ प्रिंटेड बेज रंग की पैंट और काले जूते पहने थे. उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पार्टी में नजर आईं. 

दोबारा पिता बनने पर क्या बोले थे अरबाज?

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था, "हर कोई नर्वस होता है. कोई भी नर्वस महसूस करेगा. मैं भी कुछ समय बाद अब पिता बनने जा रहा हूं. यह मेरे लिए एक नया और ताजा एहसास है. मैं एक्साइटेड हूं. मैं खुश हूं और आगे की ओर देख रहा हूं. यह मुझे खुशी और जिम्मेदारी का एक नया एहसास देता है. मुझे यह पसंद आ रहा है."

Advertisement

अरबाज और शूरा की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम अरहान है. अरबाज और मलाइका का 2017 में तलाक हो गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Flood: इलाहाबाद में बाढ़ का कहर, सांसद उज्जवल रमण सिंह का फूटा गुस्सा | Prayagraj Flood