अरबाज खान ने किया शादी का ऐलान, वाइफ संग शेयर कर दी पहली तस्वीर

Arbaaz Khan Wedding Pics With Shura Khan: अरबाज खान ने वाइफ शूरा खान के साथ अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अरबाज खान ने शेयर की वाइफ के साथ शादी की तस्वीरें
नई दिल्ली:

Arbaaz Khan Shared Wedding Pics With Shura Khan: अरबाज खान और शूरा खान की शादी हो गई है, जिसका ऐलान खुद एक्टर ने सोशलमीडिया पोस्ट के जरिए किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट के साथ अरबाज खान ने कैप्शन में लिखा, अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरा इस दिन से प्रेम और एकजुटता के जीवन की शुरूआत करते हैं! हमारे खास दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है!

इस पोस्ट के साथ दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें से एक में न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले देख रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरा को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. लुक की बात करें तो अरबाज जहां फ्लॉवर पैटर्न लुक में डैशिंग लग रहे हैं तो वहीं शूरा खान फ्लॉवर प्रिंट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

इस पोस्ट पर सेलेब्स ही नहीं फैंस का रिएक्शन सामने आया है. सभी ने बधाइयों और हार्ट इमोजी की कमेंट में बहार लगा दी है, जो कि देखने लायक है. गौरतलब है कि हाल ही में एक इवेंट से अरबाज खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनसे 24 दिसंबर की शादी पर सवाल जब पूछा गया तो वह शरमाते नजर आए थे. वहीं वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay BMC polls 2026 में Marathi VS Non Marathi पर छिड़ गई तीखी बहस | BMC Elections 2026