फैमिली डिनर पर वाइफ शूरा और बेटे अरहान साथ दिखे अरबाज खान, लोगों ने दिया रिएक्शन

Arbaaz Khan Family Dinner Video: अरबाज खान के फैमिली डिनर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बेटे अरहान खान और वाइफ शूरा खान के साथ रेस्टोरेंट से निकलते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटे अरहान खान और वाइफ शूरा खान के साथ दिखे अरबाज खान
नई दिल्ली:

Arbaaz Khan Family Dinner Video: अरबाज खान इन दिनों अक्सर अपनी वाइफ शूरा खान के साथ डेट और डिनर पर स्पॉट होते हैं. हालांकि दोनों पैपराजी के सामने आते ही भागते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते हाल ही में फोटोग्राफर्स उन्हें कहते हुए नजर आए थे कि अब भागना मत. इसके बाद बीती रात दोनों साथ में स्पॉट हुए. जहां वह फैमिली डिनर पर निकले थे. वहीं उनके साथ इस बार अरहान खान भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग कमेंट में रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

सामने आए वीडियो में अरबाज खान ब्लैक जींस और वाइट टीशर्ट में और शूरा खान बेज टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही थीं. जबकि अरहान खान वाइट टीशर्य और ब्लू जींस में नजर आ रहे थे. इस दौरान अरबाज न्यू वाइफ का हाथ पकड़े दिख रहे थे. जबकि क्लिप में आगे अरहान ड्राइव करते हुए दिख रहे हैं. वहीं उनके साथ शूरा खान फ्रंट सीट पर बैठी हुई हैं और अरबाज बैक सीट पर दिख रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अरबाज ने दिसंबर 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी. वहीं इस सेलिब्रेशन में पूरा खान खानदान नजर आया था. जबकि अरहान खान ने पिता के लिए गिटार परफॉर्मेंस भी दिया था. 

Advertisement

बता दें, अरहान खान, अरबाज खान औऱ उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा खान के बेटे हैं. 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: पूछताछ के बाद राणा को Delhi Tihar Jail में किया जा सकता है शिफ्ट
Topics mentioned in this article