अरबाज खान ने दूसरी शादी में किया वो काम जिसके लिए पापा हमेशा करते थे मना, जानते हैं क्या थी बात ?

अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से 24 दिसंबर को शादी की. इस शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अरबाज खान और शूरा खान
नई दिल्ली:

अरबाज खान ने अपनी शादी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी शूरा को एक गाना डेडिकेट करते और हाते नजर आ रहे हैं. अरबाज खान ने शूरा को सलमान भाई की दबंग का गाना 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' डेडिकेट किया. इस फिल्म में अरबाज खान का भी बड़ा ही मजेदार रोल था. वीडियो में आप देखेंगे कि अरबाज स्टेज पर गाना गा रहे थे और सभी मेहमानों के साथ शूरा नीचे खड़े होकर गाना इंजॉय कर रही थीं. आखिर में उन्हें डांस करते भी देखा जाता है.

अरबाज ने 28 दिसंबर को ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. वहां मौजूद सभी लोग अरबाज के लिए चीयर करते नजर आए. अरबाज ने कैप्शन में लिखा, "कोई हैरानी नहीं कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं सिंगर के बजाय क्रिकेटर बनूं." इस पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने कमेंट किया, "मैंने इसे (हंसी वाली इमोजी) कैसे मिस कर दिया."

Advertisement

सलमान ने किया डांस

शादी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें सिंगर हर्षदीप कौर गा रही हैं और सभी डांस कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक फैन क्लब ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सलमान, अरहान खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री और शूरा खान सभी साथ डांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि अरबाज ने रविवार 24 दिसंबर को मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर एक इंटिमेट निकाह सेरेमनी में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की.

Advertisement
Advertisement

शादी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. अरबाज और शूरा खान की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सलमान खान शादी में अपने गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill