अरबाज खान ने कंफर्म की शूरा खान की प्रेग्नेंसी! डिनर डेट पर वाइफ संग स्पॉट हुए तो दिया रिएक्शन, बोले- आप लोग भी...

अरबाज खान को हाल ही में पत्नी शूरा खान के साथ मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Arbaaz Khan broke silence on Sshura Khan: अरबाज खान ने दिया शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्शन
नई दिल्ली:

अरबाज खान और शूरा खान के शादी के बाद पहली बार पेरेंट्स बनने की खबरें जोरों पर हैं. वहीं हाल ही में एक डिनर डेट पर जब वह पत्नी के साथ स्पॉट हुए तो उन्होंने शूरा खान की प्रेग्नेंसी को लेकर हिंट दिया है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अरबाज और शूरा डिनर डेट पर स्पॉट होते दिख रहे हैं. जहां पैपराजी एक्टर को बधाई देते हुए नजर आती है और अरबाज ब्लश करते हुए दिखते हैं. वहीं शूरा पति की ओर देखकर मुस्कुराती हुई नजर आती हैं. 

इसके बाद क्लिप में अरबाज इशारा करते हुए कुछ ऐसा कहते हैं कि वह इस बारे में चर्चा नहीं करना चाहते. वहीं वेन्यू से निकलते हुए अरबाज और शूरा कार में बैठते हैं तो फोटोग्राफर कहता है कि जाने दो. इस पर अरबाज हंसते हुए कहते हैं, आप लोग भी जाने दो. एक्टर का ये कहना शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर इशारा करता दिख रहा है. जबकि कार में बैठते हुए अरबाज कहते हैं, कभी कभी समझा करो. 

बता दें कि मलाइका और अरबाज खान के एक बेटे अरहान खान हैं. कपल की शादी 1997 में हुई थी. वहीं 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था. इसी के साथ अरबाज ने दिसंबर 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी, जो उनसे 22 साल छोटी हैं. इसके चलते कपल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वहीं हाल ही में जब शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आईं तो लोगों का खूब रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya EXCLUSIVE: महिलाओं पर विवादित को लेकर अनिरुद्धाचार्य ने अपनी सफाई में क्या कुछ कहा?