टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में गाया वंदे मातरम गाना, वायरल हुआ वीडियो तो एआर रहमान ने लिखा ये मैसेज, फैंस भी कर रहे सलाम

टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में एआर रहमान का गाना गाया, जिस पर अब उन्होंने और डायरेक्टर भारत बाला ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीम इंडिया ने गाया वंदे मातरम गाना
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इंडिया लौट आई है. हाल ही में टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. जहां फैंस के साथ उन्होंने वंदे मातरम गाना गाया. इसी के चलते अब ऑस्कर विनिंग कंपोजर एआर रहमान और डायरेक्टर भारत बाला ने रिएक्शन दिया है. दरअसल, 4 जुलाई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाते हुए ग्राउंड में तिरंगा लहराते हुए स्टेडियम में घूमे. वहीं सभी ने फैंस के साथ मिलकर एक स्वर में 'वंदे मातरम' गाया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

इसी वीडियो को शेयर करते हुए एआर रहमान ने वंदे मातरम लिखते हुए तिरंगा, ट्रॉफी, हार्ट और तालियां बजाने की इमोजी शेयर किया. इस वीडियो को देख फैंस भी सलाम कर रहे हैं और रिएक्शन देते हुए हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं. 

जबकि मां तुझे सलाम वीडियो में एआर रहमान के साथ काम करने वाले डायरेक्टर भारत बाला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह देखकर बहुत भावुक हो गया कि 27 साल पहले बनाया गया एक राष्ट्रगान आज भी राष्ट्र के लिए बना हुआ है #वंदेमातरम #मांतुझेसलाम."

गौरतलब है कि 27 साल पहले 'मां तुझे सलाम' भारत की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती मनाते हुए भारत को श्रद्धांजलि के रूप में रिलीज किया गया था. यह गाना एआर रहमान की 'वंदे मातरम' एल्बम का हिस्सा था. 

 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में जीत के बाद PM Modi ने Congress पर किए 15 वार