शादी के 29 सालों बाद ए आर रहमान का तलाक, टेंशन में बच्चों ने कही ये बात, सोशल मीडिया पर छलका परिवार का दर्द

ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के अलग होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. सायरा बानो के वकील ने मंगलवार देर शाम एक बयान जारी कर जोड़े के अलग होने की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ए आर रहमान ने तलाक पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के अलग होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. सायरा बानो के वकील ने मंगलवार देर शाम एक बयान जारी कर जोड़े के अलग होने की घोषणा की. बुधवार की सुबह ए आर रहमान ने सोशल मीडिया पर इस दिल तोड़ देने वाली खबर को स्वीकार किया कि शादी के 29 साल बाद जोड़े ने तलाक के लिए अर्जी दी है. इसके साथ ही उनकी बेटी खातिजा ने भी इस पर रिएक्ट किया है. इन पोस्ट से ये साफ है उनका परिवार इस समय इमोशनली परेशान है.

मंगलवार को सायरा बानो के वकील ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव'' के बाद अलग होने का फैसला लिया है. इसके बाद अब ए आर रहमान ने भी खुद एक्स पर आकर इस मसले पर अपना पहला रिएक्शन शेयर किया है.

रहमान ने क्या लिखा?

एक्स पोस्ट में ए आर रहमान ने लिखा, "हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ की तलाश करते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक अध्याय से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद".

Advertisement

पोस्ट यहां पढ़ें:

Advertisement

वहीं एआर रहमान के बच्चों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. बेटी खातिजा ने लिखा कि अगर इसे प्राइवेसी और रिस्पेट के साथ बनाए रखा गया तो मैं सभी के इस कदम की सराहना करूंगी. वहीं बेटे अमीन ने भी अपील की है कि इस विषय में प्राइवेसी को बनाए रखें.

Advertisement

बता दें कि सायरा बानो और ए आर रहमान की शादी 1995 में हुई थी. उनकी शादी को अब 29 साल हो चुके हैं. उनकी दो बेटियां हैं- खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना