29 साल की शादी के बाद ए आर रहमान और सायरा बानो ने लिया अलग होने का फैसला, बेटी बोलीं- हर कठिनाई के बीच.... 

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने के फैसले पर उनकी बेटी की इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एआर रहमान की बेटी का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
नई दिल्ली:

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. इसको लेकर संगीतकार ने एक भावुक नोट लिखा. उन्‍होंने इसे 'तोड़ कर रख देने वाला' फैसला बताया है और कहा है कि उन्हें उम्‍मीद थी यह रिश्‍ता तीस साल तक कायम रहेगा. अपने रिश्ते के 'अंत' के बारे में बात करते हुए रहमान ने एक्स पर लिखा, "हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से ऊपर वाले का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ की तलाश करते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले."

आगे उन्होंने लिखा, "हमारे दोस्तों, आपके प्यार और इस नाजुक अध्याय से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद." बता दें कि 19 नवंबर को ए.आर. रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबरें तब आने लगी थीं, जब सायरा ने तलाक के बारे में एक बयान जारी किया. ऐसी खबरें थीं कि सायरा ने तलाक के पीछे भावनात्मक तनाव को कारण बताया. इस तनाव के कारण जोड़े के बीच एक बड़ी खाई पैदा हो गई है. 

Advertisement

सायरा की वकील वंदना शाह ने जोड़े के अलग होने के फैसले के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, "शादी के कई सालों बाद, सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है. यह निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, दंपति ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक खाई पैदा कर दी है, जिसे खत्‍म नहीं किया जा सकता.''

Advertisement

इसमें कहा गया है, "सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने यह निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है. सायरा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जनता से निजता और उनके मनोभावों को समझने की कामना करती हैं, क्योंकि वह अपने जीवन के इस कठिन अध्याय से गुजर रही हैं.''

Advertisement

गौरतलब है कि 1995 में रहमान और सायरा की अरेंज मैरिज हुई थी. उनके तीन बच्‍चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. रहमान के बेटे एआर अमीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया. उन्होंने लिखा, "हम सभी से इस समय हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद". वहीं रहीमा रहमान ने गिरती हुई बर्फ वाली वीडियो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हर रात की एक सुबह होती है, उसी तरह मुश्किल दिनों के बाद अच्छे दिन भी आते हैं. आपका ईश्वर आपको बहुत कुछ देगा और आपको संतुष्ट रहना होगा.'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे