ए पी जे अब्दुल कलाम की बायोपिक का नया पोस्टर रिलीज, आपने देखा क्या है पोस्टर में खास?

2025 में रिलीज के लिए निर्धारित इस फिल्म में 'जनता के राष्ट्रपति' के नाम से प्रसिद्ध डॉ. कलाम की विरासत, उनके ज्ञान, उनकी विनम्रता और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा भावना को दिल और आत्मा से दिखाने का वादा किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर बन रही है फिल्म
Social Media
नई दिल्ली:

निर्माता अभिषेक अग्रवाल के जन्मदिन के खास मौके पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक के निर्माताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और फिल्म का एक बेहद प्रभावशाली नया पोस्टर जारी किया. यह फिल्म डॉ.कलाम के असाधारण जीवन को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है. रामेश्वरम, तमिलनाडु से लेकर राष्ट्रपति भवन तक, भारत के 11वें राष्ट्रपति बनने की उनकी प्रेरणादायक यात्रा को पर्दे पर लेकर आएगी.

अभिषेक अग्रवाल और ए.के. एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित यह फिल्म, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के करीबी सहयोग से बनाई जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भारत के इस प्रिय और सम्मानित व्यक्तित्व को पूरी सच्चाई और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया जाए.

2025 में रिलीज के लिए निर्धारित इस फिल्म में 'जनता के राष्ट्रपति' के नाम से प्रसिद्ध डॉ. कलाम की विरासत, उनके ज्ञान, उनकी विनम्रता और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा भावना को दिल और आत्मा से दिखाने का वादा किया गया है. जारी किया गया नया पोस्टर इस प्रेरणादायक कहानी की आत्मा की झलक देता है. यह डॉ. कलाम की दृढ़ता, नवाचार और देशभक्ति की भावना को समर्पित एक दृश्यात्मक श्रद्धांजलि है.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: फंस गए 'छोटे सरकार', हत्याकांड पर आर-पार ? | Surajbhan Vs Anant | Bihar Election