बंदरों ने बना लिया अपना साम्राज्य, इंसानों को बनाया गुलाम- रोंगटे खड़े कर देगा किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स का टीजर

Kingdom of the Planet of the Apes Hindi Teaser Trailer: 2024 में रिलीज होने जा रही 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Kingdom of the Planet of the Apes Hindi Teaser Trailer: 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Kingdom of the Planet of the Apes Hindi Teaser Trailer: बंदरों का साम्राज्य और इंसान गुलाम. सुनने में कुछ अजीब लग सकता है. लेकिन आने वाले दिनों में यह मसाला स्क्रीन पर नजर आने वाला है. साल 2023 जितना शानदार रहा है उतना ही 2024 भी होने वाला है, जिसमें एक ऐसी फिल्म आने वाली है. जिसका ट्रेलर देखकर  फैंस अभी से ही मूवी को ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एक बंदर नेता की कहानी बताती है, जो खोई हुई मानव टैक्नोलॉजी की तलाश में है. इसके लिए कुछ ही पीढ़ियों द्वारा बनाई गई हर चीज को नष्ट करने की धमकी देता हुआ दिखेगा. 

किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द ऐप्स ट्रेलर रिलीज

यह फिल्म 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स' स्टोरी है, जो 2024 को रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, निश्चित रूप से इस फिल्म अगले साल सबसे ज्यादा इंतजार कर रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने पूरी फ्रेंचाइजी को रीबूट नहीं किया. दूसरे यूजर ने लिखा, बेहद अच्छा दिख रहा है. 

Advertisement

निर्देशक वेस बॉल ने बंदर सीज़र के शासनकाल के बाद भविष्य में आने वाली कई पीढ़ियों को स्थापित करने वाली ग्लोबल फ्रेंचाइजी में नई जान फूंक दी है. 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द ऐप्स' में ओवेन टीग ("आईटी"), फ्रेया एलन ("द विचर"), केविन डूरंड (लॉक एंड की") ने एक्टिंग की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS