80 और 90 के दशक की सबसे फेमस हीरोइन में से एक, अमृता सिंह ने अपनी जिंदगी हमेशा अपने शर्तों पर जी है. फरवरी 1958 में दिल्ली में जन्मी अमृता जब फिल्म इंडस्ट्री में आई तो हर कोई उनकी खूबसूरती और एक्टिंग देखकर दंग रह गया. बता दें, फिल्मों में उनके निभाए गए किरदारों ने हमेशा दर्शकों का प्यार बटोरा है. उनकी एक्टिंग के साथ- साथ लोगों की दिलचस्पी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी रही है, खासकर उनकी रिलेशनशिप को लेकर. ऐसे में आइए जानते हैं सैफ अली खान से शादी करने से पहले वह किन- किन के साथ रिश्ते में रह चुकी थी.
सनी देओल
साल 1983 में अमृता सिंह और सनी देओल ने फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लोगों को उनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी. ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच में अफेयर था, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. बता दें, सनी इंडस्ट्री में आने से पहले ही शादीशुदा थे और अपने परिवार की सलाह पर उन्होंने पूजा के साथ अपनी शादी की बात दुनिया से छुपाई थी. जब सनी की शादी की खबर फैली, तो अमृता ने उनसे दूरी बना ली और वे कभी साथ नजर नहीं आए.
क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ अमृता सिंह की सगाई!
80 के दशक में रवि शास्त्री और अमृता सिंह का रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने 'Cine Blitz magazine' के नवंबर 1986 के एडिशन में कवर पेज के लिए पोज भी दिया, जिससे उनके अफेयर की अफवाहों को और हवा मिली. यह भी बताया गया कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी और दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे.
अमृता सिंह और विनोद खन्ना का प्रेम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता सिंह पहली बार विनोद खन्ना से उनकी फिल्म "बंटवारा" के सेट पर मिली थी. कुछ समय बाद दोनों एक - दूसरे के प्यार में पड़ गए थे और शादी करने का फैसला कर लिया. विनोद पहले से ही गीतांजलि से शादीशुदा थे, लेकिन रिश्ते में कुछ ऐसी खटास आई कि दोनों अलग हो गए. आपको बता दें, अपने एक पुराने इंटरव्यू में, अमृता सिंह ने सनी देओल, रवि शास्त्री और विनोद खन्ना के साथ डेटिंग की बात कबूल की थी.
अमृता सिंह और सैफ अली खान
अमृता सिंह की मुलाकात सैफ अली खान से फिल्म "बेखुदी" के सेट पर हुई थी. जहां सैफ अमृता सिंह की खूबसूरती देख अट्रैक्ट हो गए थे और उन्हें डिनर पर चलने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में बंध गए. बता दें, अमृता और सैफ के बीच उम्र का काफी फासला था, क्योंकि सैफ उनसे 12 साल छोटे थे. शादी के समय सैफ 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थी. साल 1995 में दोनों एक बच्ची के माता-पिता बने, जिसका नाम सारा अली खान रखा है और साल 2001 में उनका बेटा इब्राहिम अली ने जन्म लिया. दोनों की शादी अच्छी चल रही थी, लेकिन शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया था.