International Yoga Day: अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं 'योगा जर्नी' की Photos, फैन्स ने यूं दिए रिएक्शन

अनुष्का शर्मा ने तस्वीरों की कुछ सीरीज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस सीरीज में एक्ट्रेस को योग के अलग-अलग आसन करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

आज इंटरनेशनल योग दिवस है और इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स योगा करते हुए अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं. कुछ सेलेब्स योगा करते हुए अपनी थ्रोबैक पिक्स भी शेयर कर रहे हैं और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उनमें से एक हैं. अनुष्का शर्मा ने तस्वीरों की कुछ सीरीज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस सीरीज में एक्ट्रेस को योग के अलग-अलग आसन करते हुए देखा जा सकता है. अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है और वे इस पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 

अनुष्का शर्मा ने एक के बाद एक कई तस्वीरें अपनी इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे योग के अलग-अलग और मुश्किल आसन करती हुई दिखाई दे रही हैं. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, "तस्वीरों में मेरे योग जर्नी का थ्रोबैक. एक रिश्ता जो शुरू होता है और कभी-कभी बंद भी जाता है. लेकिन वह जिसने मुझे उम्र के हर पड़ाव में देखा है". अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट को 6 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर फैन्स दिल और फायर इमोजी कमेंट कर रहे हैं. बता दें, हाल ही में अनुष्का शर्मा ने मालदीव से वेकेशन एन्जॉय करते हुए अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया था, जिसे फैन्स ने बेहद पसंद किया था. बात करें वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस को झूलन देवी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में देखा जाएगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Maharashtra में कैसे ढूंढा जा रहा बचे हुए Pakistani को? | City Centre