बाहुबली के बाद इस दमदार किरदार में आ रही है देवसेना, साल 2025 की कर ली है तैयारी

बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी अनुष्का शेट्टी बहुत जल्द एक दमदार अवतार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुष्का शेट्टी की नई फिल्म की रिलीज डेट आउट
नई दिल्ली:

बाहुबली फिल्म में देवसेना के किरदार से सभी कि दिलों पर राज करने वाली साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की आने वाली फिल्म घाटी की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. हाल ही में फिल्म का बेहद ही शानदार पोस्टर रिलीज किया गया था जिसे देखने के बाद फैन्स का एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ गया है. वहीं फिल्म मेकर्स ने अब घाटी की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. अनुष्का शेट्टी के फैन्स फिल्म घाटी की रिलीज डेट आने से बेहद खुश हैं. अनुष्का की मचअवेटेड फिल्म 'घाटी' इस साल नहीं बल्कि अगले साल की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में वो एक घाटी की रानी की तरह दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी. फिल्म घाटी में अनुष्का शेट्टी के हाव भाव से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है.

अनुष्का शेट्टी कृष जगरलामुदी के डायरेक्शन में बन रही घाटी में दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अनुष्का को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है. हाल ही में मेकर्स ने एक शानदार पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख का खुलासा किया.

घाटी शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. इसकी अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने एक्स पर लिखा, "'द क्वीन' अपने बेस्ट रूप में बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी. घाटी 18 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. अनुष्का शेट्टी की फिल्म कथानार साल 2025 में रिलीज होनी है. फिल्म की रिलीज को अभी समय है लेकिन फैन्स अपनी पसंदीदा एक्सट्रेस की फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं.

Advertisement

फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुदी की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को यूवी क्रिएशंस पेश कर रहे हैं. टेक्नीशियन टीम में फोटोग्राफी के डायरेक्टर के तौर पर मनोज रेड्डी कटासानी, आर्ट डायरेक्टर के रूप में थोटा थारानी और म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में नागवेली विद्या सागर शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार