विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर हबी संग बच्चों की प्यारी तस्वीर, यूजर्स बोले- क्यूट किड्स के डैडी जी

विराट कोहली के जन्मदिन पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पति संग बच्चों की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है जिसे फैंस तोहफा मानकर काफी खुश हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर हबी संग बच्चों की तस्वीर
नई दिल्ली:

आज स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली मैदान पर चौके छक्के मारने के लिए मशहूर हैं और इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी उनके करोड़ों फैंस हैं. जहां तक फैमिली की बात है, विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने दो बच्चों के साथ अपने घर संसार को संवारने में लगे हैं और लाइफ को इन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में अनुष्का ने हबी के बर्थडे पर एक बेहद प्यारी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो को लोग धड़ाधड़ लाइक कर रहे हैं और इस फोटो के जरिए ही अनुष्का का अपनी फैमिली के प्रति प्यार झलक रहा है.


अनुष्का ने शेयर की विराट और बच्चों की प्यारी सी फोटो
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और दोनों बच्चों की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में विराट दोनों बच्चों को एक साथ गोद में लिए दिखते हैं. एक हाथ से विराट ने बेटे अकाय को पकड़ा है जबकि उनके दूसरे हाथ में बेटी वामिका झूल रही है. इस फोटो में कैजुअल ड्रेस में विराट एक परफेक्ट पापा के रोल में दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में एक हार्ट इमोजी बनाया है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.

यूजर्स बोले- इसी फोटो का इंतजार था  
विराट कोहली की इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर ये फोटो उनके जन्मदिन पर आई है तो ये फैंस के लिए एक शानदार तोहफे की तरह है. एक यूजर ने लिखा है - किंग विद प्रिंस एंड प्रिंसेस. एक यूजर ने लिखा है - हैप्पी बर्थडे माई हीरो. एक यूजर ने लिखा है - वाह अकाय और वामिका. एक यूजर ने लिखा है - ये पोस्ट ऑफ दि डे. वहीं एक यूजर ने लिखा है - इसी का इंतजार था. एक यूजर ने लिखा है - दो बच्चों के डैडी जी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें