दूसरे बच्चे के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी अनुष्का शर्मा ! पुराना वीडियो हुआ वायरल

पुराने इंटरव्यू में अनुष्का को सिमी ग्रेवाल के साथ उनके शो 'रौंदेवू विद सिमी ग्रेवाल' में देख सकते हैं. जहां एक्ट्रेस ने कहा था कि कैसे शादी और बच्चे उनकी जिंदगी का सबसे अहम पहलू हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने दूसरा बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं. अभी कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है लेकिन सोर्स की तरफ से आई एक कन्फर्मेशन की वजह से ये खबर वायरल हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनुष्का प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्रायमेस्टर में हैं और दोनों जल्द ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की ऑफीशियल अनाउंसमेंट भी करेंगे. फिलहाल वह सही समय का इंतजार कर रहे हैं. अब हर किसी को इंतजार है कि ये दोनों जल्द ही इस खबर पर मुहर लगाएं. अब एक तरफ अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर वायरल हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. यह इंटरव्यू अनुष्का की फिल्म छकड़ा एक्सप्रेस के दौरान का है. इसमें उन्होंने अपने परिवार और बच्चों के लिए खुशी खुशी काम से ब्रेक लेने की बात कही थी.

इस पुराने इंटरव्यू में अनुष्का को सिमी ग्रेवाल के साथ उनके शो 'रौंदेवू विद सिमी ग्रेवाल' में देख सकते हैं. जहां एक्ट्रेस ने कहा था कि कैसे शादी और बच्चे उनकी जिंदगी का सबसे अहम पहलू हैं और वह शायद इसके लिए एक्टिंग भी छोड़ सकती हैं. "शादी मेरे लिए बहुत अहम है. मैं शादीशुदा होना चाहती हूं और बच्चे पैदा करना चाहती हूं, और जब मैं शादीशुदा होंगी तो शायद काम करना पसंद ना करूं."

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने 2021 में अपनी बच्ची वामिका को जन्म दिया था. सिल्वर स्क्रीन की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार जीरो में नजर आई थीं और करीब 7 साल हो गए हैं जब से एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. इस वजह से फैन्स के बीच ये चर्चा है कि क्या वह अपने दूसरे बच्चे के बाद एक लंबा या पर्मानेंट ब्रेक लेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic