पहली बार बेटे अकाय संग दिखे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, लंदन से वीडियो हुआ वायरल 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का लंदन से नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेटे अकाय कोहली के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अकाय कोहली का विराट-अनुष्का के साथ वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन में हैं. जहां से उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन इस बार केवल कपल नहीं बल्कि उनके बेटे अकाय कोहली का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि लंदन का है. वीडियो में विराट कोहली जहां बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं वहीं अनुष्का शर्मा फ्लॉवर शॉप के पास खड़ी दिख रही हैं. फोटो को देख फैंस हार्ट इमोजी शेयर करते हुए रिएक्शन दे रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

सामने आए वीडियो में अनुष्का शर्मा ने वाइट टॉप और शॉर्ट्स पहना हुआ है. जबकि विराट कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. फैनपेज द्वारा शेयर किए वीडियो और तस्वीरों के साथ लिखा गया, अकाय कोहली विराट और अनुष्का के साथ लंदन में स्पॉट हुए.

बता दें, विराट और अनुष्का शर्मा ने ज्वॉइंट पोस्ट के जरिए फरवरी में बेटे अकाय के जन्म का ऐलान किया था. "हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है. हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें." 

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ लंदन में यूनियन चैपल में आयोजित कृष्ण दास के कीर्तन में शिरकत की थी, जिसकी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने शेयर की थी. लेकिन इसी इवेंट से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA