बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में 2017 में सात फेरे लिए. कपल के दो बच्चे एक बेटी वामिका और बेटा अकाय कोहली है. अनुष्का और विराट पब्लिक फिगर्स होने के बावजूद अपनी लाइफ को प्राइवेट रखते हैं. जबकि अभी तक उन्होंने बच्चों को लाइमलाइट और फैंस की नजरों से दूर रखा है.हालांकि लंदन शिफ्ट होने के बाद उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. इसी बीच माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने, जो हेल्थ और वेलनेस यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उन्होंने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कपल के लंदन शिफ्ट होने की वजह के बारे में बताया.
बातचीत में डॉक्टर नेने ने क्रिकेटर की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ बातचीत के बारे में बताया कि दोनों ही सिंपल लोग हैं और कैसे अनुष्का के परिवार के साथ लंदन जाने की इच्छा व्यक्त की थी. माधुरी दीक्षित के पति ने कहा, "मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. हम उनसे कई बार मिल चुके हैं; वह एक अच्छे इंसान हैं. हमने एक दिन अनुष्का से बातचीत की, और यह बहुत दिलचस्प थी. वे लंदन जाने के बारे में सोच रहे थे क्योंकि वे अपनी सफलता का आनंद (यहां) नहीं ले पा रहे थे और हम उनकी इस परेशानी की सराहना करते हैं, क्योंकि वे जो कुछ भी करते हैं वह ध्यान आकर्षित करता है. हम लगभग अलग-थलग पड़ जाते हैं."
उन्होंने यह भी कहा, "मैं सबके साथ घुल-मिल जाता हूं. मैं बिंदास हूं. लेकिन वहां भी, यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है. हमेशा एक सेल्फी मोमेंट होता है. यह बुरी नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा आता है जब यह दखलंदाजी बन जाता है, जब आप डिनर या लंच पर होते हैं, और आपको इसके बारे में विनम्र होना पड़ता है. मेरी पत्नी के लिए, यह एक मुद्दा बन जाता है. लेकिन (अनुष्का और विराट) प्यारे लोग हैं, और वे अपने बच्चों को सामान्य तरीके से पालना चाहते हैं."
डॉक्टर नेने पहले व्यक्ति नहीं हैं, जिन्होंने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के विदेश शिफ्ट होने पर बात की है. विराट के बचपन के कोच राजुकमार शर्मा ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया कि क्रिकेटर विदेश शिफ्ट होने वाले हैं.