World Cup फाइनल के बाद मुंबई लौटे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, कुछ ऐसा था मूड

कई फैन्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर कोहली की जय-जयकार की तारीफ की. एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें 'सच्चा चैंपियन' कहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
नई दिल्ली:

कल यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इसके बाद भारी मन से खिलाड़ी अपने-अपने घर जाने के लिए शहर से निकल गए. गुजरात से मुंबई लौटे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए. आज 20 नवंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई पहुंचे और उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों आज भी काफी स्ट्रेस में लग रहे थे. समझा जा सकता है कि हार का गम भुलाना इतना आसान नहीं. एयरपोर्ट से निकल कर वह किसी से बात करने के मूड में नहीं थे. उन्हें जल्दी ही एयरपोर्ट से निकल कर गाड़ी में बैठते हुए देखा गया.

कई फैन्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर कोहली की जय-जयकार की तारीफ की. एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें 'सच्चा चैंपियन' कहा. एक फैन ने लिखा,'चैंपियंस'. टीम की हार के बाद से कई लोग खिलाड़ियों को सपोर्ट करते उनके लिए मोटिवेशन भरे मैसेज लिखते दिखे. एक फैन ने लिखा, 'अगले वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं'.

कई सेलेब्स टीम इंडिया के साथ टीम स्पिरिट दिखाते हुए लिखा

फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद में मौजूद आयुष्मान खुराना ने टीम इंडिया के साथ अपनी एकजुटता करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा, "ऑफिस में बस एक बुरा दिन @ Indiancricketteam आप लोगों को हमेशा #WorldCup2023 के सबसे स्ट्रॉन्ग टीम के तौर पर याद किया जाएगा. Well Played !"

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy