खूबसूरत बीच पर अनुष्का शर्मा नहीं ले पाईं अच्छी तस्वीरें, PHOTOS शेयर कर बोलीं- खुद खींचने का नतीजा

अनुष्का शर्मा को उनकी लेटेस्ट फोटोज में बीच के किनारे स्विमवियर में देखा जा सकता है. अनुष्का ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का ने तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने खुद ये फोटोज ली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुष्का शर्मा की फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ताजा तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करते हुए देखी जाती हैं. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे कि उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में हमेशा की तरह अनुष्का बहुत गॉर्जियस लग रही हैं और उनके चहरे का ग्लो देखते ही बन रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जो कैप्शन दिया है, वह भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

अनुष्का शर्मा को उनकी लेटेस्ट फोटोज में बीच के किनारे स्विमवियर में देखा जा सकता है. अनुष्का ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का ने तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने खुद ये फोटोज ली हैं. पहली तस्वीर में जहां एक्ट्रेस को अपना हैट पकड़ कैमरे की तरफ झुककर मुस्कुराते हुए पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस कैमरे से दूर सीधी खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, "अपनी तस्वीरें खुद लेने का नतीजा". 

अनुष्का की इस पोस्ट को कुछ ही देर में लाखों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं, जिस पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक कमेंट्स कर रहे हैं. अधिकतर लोग इस पोस्ट पर दिल और फायर इमोजी कमेंट करते हुए देखे जा रहे हैं. बता दें, अनुष्का शर्मा ने क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली से शादी की है, जिनसे उन्हें वामिका नाम की एक बेहद ही प्यारी बेटी भी हैं. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध